लखनऊ के मोहनलाल गंज में अवैध पटाखा फैक्ट्री में बुधवार को विस्फोट हो गया, जिसमें 6 लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस घर में विस्फोट हुआ है, वहां अवैध रूप से पटाखे बनाए जाते थे. वह जगह पुलिस स्टेशन से केवल 100 मीटर की दूरी पर है. दूसरी ओर, पुलिस मामले को दबा रही है. पुलिस का कहना है कि वहां पटाखा फैक्ट्री है ही नहीं.
एक दिन पहले ही मंगलवार को कानपुर में सेना के आयुध (आर्डिनेंस) फैक्ट्री में हुए धमाके में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. फैक्ट्री में धमाका एक बॉयलर में हुआ, लेकिन कारण अभी साफ नहीं हो पाया है.
Source : News Nation Bureau