सोशल मीडिया पर अमूल दूध को लेकर ऐसा क्या दावा किया गया कि कंपनी ने केस दर्ज करा दिया, जानें यहां

अमूल गोल्ड दूध के खिलाफ सोशल मीडिया पर कथित रूप से झूठे आरोप लगाने पर एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. अमूल ब्रांड के दुग्ध उत्पादों के मालिक आनंद स्थित गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (जीसीएमएमएफ) ने शनिवार को प्रयागराज में यह म

अमूल गोल्ड दूध के खिलाफ सोशल मीडिया पर कथित रूप से झूठे आरोप लगाने पर एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. अमूल ब्रांड के दुग्ध उत्पादों के मालिक आनंद स्थित गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (जीसीएमएमएफ) ने शनिवार को प्रयागराज में यह म

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
Milk

अमूल दूध ने किया फर्जी दावा करने वाले पर मुकदमा।( Photo Credit : फाइल फोटो)

अमूल गोल्ड दूध के खिलाफ सोशल मीडिया पर कथित रूप से झूठे आरोप लगाने पर एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. अमूल ब्रांड के दुग्ध उत्पादों के मालिक आनंद स्थित गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (जीसीएमएमएफ) ने शनिवार को प्रयागराज में यह मामला दर्ज कराया.

Advertisment

प्रयागराज निवासी आशुतोष शुक्ला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर यह दावा करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया था कि अमूल के दूध से दही इसलिए बन जाती है, क्योंकि इसमें प्लास्टिक होता है और यह जहरीला हो सकता है.

दर्ज शिकायत के अनुसार, जीसीएमएमएफ के अधिकारियों ने जब आरोपी से वीडियो हटाने और झूठी जानकारी फैलाना बंद करने का आग्रह किया तो उसने 10 लाख रुपये की मांग की.

शुक्ला के खिलाफ आईपीसी की धारा 386 (वसूली), धारा 499 (मानहानि) के साथ-साथ सूचना प्रौद्योगिकी कानून के तहत मामला दर्ज किया गया.

जीसीएमएमएफ के प्रबंध निदेशक आर.एस. सोढ़ी ने कहा कि अमूल यह संदेश देना चाहता है कि उसके उत्पादों के संबंध में सोशल मीडिया पर किसी ने उसके उपभोक्ताओं को गुमराह करने की कोशिश की तो उसे बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि दूध का दही बनना सामान्य प्रक्रिया है.

Source : IANS/News Nation Bureau

hindi news uttar-pradesh-news
      
Advertisment