एक अभूतपूर्व कदम में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के शिक्षकों, छात्रों व गैर-शिक्षण कर्मियों ने अपने कुलपति तारिक मंसूर और रजिस्ट्रार एस.अब्दुल हामिद को निष्कासित कर दिया. अलीगढ़ में रविवार को इंटरनेट सेवाओं के बहाल होने के तुरंत बाद छात्रों, शिक्षकों ने एक बयान जारी कर निष्कासन की घोषणा की.
नोटिस में कहा गया कि वीसी और रजिस्ट्रार से आग्रह है कि एएमयू के 5 जनवरी 2020 को फिर खुलने तक वीसी आवास व रजिस्ट्रार आवास खाली कर दे. नोटिस में घोषणा की गई कि सामूहिक प्राधिकरण दोनों के इस्तीफा देने और परिसर के छोड़ने तक विश्वविद्यालय प्रशासन का बहिष्कार करेंगे.
यह उत्तर प्रदेश पुलिस व एएमयू छात्रों के बीच झड़प के कुछ दिनों बाद हो रहा है. छात्रों व पुलिस के बीच नागरिकता संशोधन कानून को लेकर झड़प हुई, जिसके बाद एएमयू को 5 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया.
Source : News Nation Bureau