AMU के छात्र ने की आत्महत्या, हॉस्टल के कमरे में लटका मिला शव, MA की कर रहा था पढ़ाई

AMU Student Suicide: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में शुक्रवार सुबह एक छात्र ने हॉस्टर के कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. छात्र का शव कमरे में फंदे से लटका मिला. छात्र के आत्महत्या करने की खबर से सनसनी फैल गई.

AMU Student Suicide: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में शुक्रवार सुबह एक छात्र ने हॉस्टर के कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. छात्र का शव कमरे में फंदे से लटका मिला. छात्र के आत्महत्या करने की खबर से सनसनी फैल गई.

author-image
Suhel Khan
New Update
AMU Student Suicide

एएमयू के छात्र ने की आत्महत्या Photograph: (Social Media)

AMU Student Suicide: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के एक छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है छात्र का शव हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटका मिला. जानकारी के मुताबिक, मृतक छात्र लखीमपुर खीरी के कस्ता का करने वाला था. वह एएमयू में मास्टर ऑफ आर्ट्स (MA) की पढ़ाई  कर रहा था.

Advertisment

आफताब हॉल के मुमताज हॉस्टल में रहता था छात्र

छात्र का नाम मोहम्मद शाकिर बताया जा रहा है. शाकिर एएमयू के आफताब हॉल के मुमताज हॉस्टल में रहता था. वह एमए फाइनल ईयर का स्टूडेंट था. जैसे ही साथी छात्रों ने उसका शव हॉस्टल के कमरे में लटका देखा तो सभी दंग रह गए. छात्रों ने तुरंत इसकी सूचना प्रोवोस्ट और प्रॉक्टर टीम को दी. सूचना मिलते ही प्रॉक्टर समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए.

अध‍िकार‍ियों ने किया पुलिस को सूचित

उसके बाद अधिकारियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद सिविल लाइंस थाना पुलिस हॉस्टल पहुंची और शव को फंदे से उतारकर मोर्चरी में रखवा दिया. पुलिस ने छात्र के परिजनों को सूचना दे दी है. पोस्टमॉर्टम करने का बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

कुछ दिनों से तनाव में था शाकिर

लखीमपुर खीरी का रहने मोहम्मद जादि का बेटा मोहम्मद शाकिर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में एमए की पढ़ाई कर रहा था. वह विश्वविद्यालय के आफताब हॉल के मुमताज हॉस्टल में रहता था. उसके साथ रहने वाले छात्रों ने बताया कि शाक‍िर प‍िछले कुछ द‍िनों से तनाव में था. कई बार उससे उसकी परेशानी के बारे में पूछा लेक‍िन उसने किसी को कुछ नहीं बताया.

सबसे पहले मजदूरों ने देखा छात्र का शव

शाकिर के दोस्‍तों ने बताया क‍ि व‍ह शुक्रवार सुबह अपने कमरे में ही था. हॉस्‍टल में कुछ न‍िर्माण कार्य चल रहा था. इसी दौरान उसने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. शाक‍िर के शव को सबसे पहले हॉस्‍टल में काम कर रहे मजदूरों ने ही देखा था.
इसके बाद उन्‍होंने अन्य छात्रों को इसकी जानकारी दी. छात्र के आत्महत्या करने की खबर से एएमयू कैंपस में सनसनी फैल गई. उसके बाद मौके पर भीड़ जुट गई. प्रॉक्टर ने छात्र के भाई को इस घटना के बारे में जानकारी दी. जिसके बाद छात्र का परिवार अलीगढ़ के लिए रवाना हो गया है.

भाई ने जताई हत्‍या की आशंका

एएमयू के प्रॉक्टर ने छात्र के आत्महत्या करने पर दुख जताया. मृतक शाकिर का चचेरा भाई जैद भी एएमयू में 11वीं का छात्र है. जैद ने अपने भाई की हत्या की आशंका जताई है. फिलहाल विश्वविद्यालय प्रशासन छात्र के परिजनों का इंतजार कर रहा है.
student suicide up news in hindi AMU Aligarh Muslim University state News in Hindi AMU Student Suicide
      
Advertisment