/newsnation/media/media_files/2025/02/21/EoUnWONGp90E1OZGpWz7.jpg)
एएमयू के छात्र ने की आत्महत्या Photograph: (Social Media)
AMU Student Suicide: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के एक छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है छात्र का शव हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटका मिला. जानकारी के मुताबिक, मृतक छात्र लखीमपुर खीरी के कस्ता का करने वाला था. वह एएमयू में मास्टर ऑफ आर्ट्स (MA) की पढ़ाई कर रहा था.
आफताब हॉल के मुमताज हॉस्टल में रहता था छात्र
छात्र का नाम मोहम्मद शाकिर बताया जा रहा है. शाकिर एएमयू के आफताब हॉल के मुमताज हॉस्टल में रहता था. वह एमए फाइनल ईयर का स्टूडेंट था. जैसे ही साथी छात्रों ने उसका शव हॉस्टल के कमरे में लटका देखा तो सभी दंग रह गए. छात्रों ने तुरंत इसकी सूचना प्रोवोस्ट और प्रॉक्टर टीम को दी. सूचना मिलते ही प्रॉक्टर समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए.
अधिकारियों ने किया पुलिस को सूचित
उसके बाद अधिकारियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद सिविल लाइंस थाना पुलिस हॉस्टल पहुंची और शव को फंदे से उतारकर मोर्चरी में रखवा दिया. पुलिस ने छात्र के परिजनों को सूचना दे दी है. पोस्टमॉर्टम करने का बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
कुछ दिनों से तनाव में था शाकिर
लखीमपुर खीरी का रहने मोहम्मद जादि का बेटा मोहम्मद शाकिर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में एमए की पढ़ाई कर रहा था. वह विश्वविद्यालय के आफताब हॉल के मुमताज हॉस्टल में रहता था. उसके साथ रहने वाले छात्रों ने बताया कि शाकिर पिछले कुछ दिनों से तनाव में था. कई बार उससे उसकी परेशानी के बारे में पूछा लेकिन उसने किसी को कुछ नहीं बताया.