logo-image

उत्तर प्रदेश हर मामले में अव्वल, अब विपक्षी दल परेशान न हों: अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज उत्तर प्रदेश के एक दिन के दौरे पर पहुंचे हैं. अमित शाह ने लखनऊ में फॉरेंसिक इंस्टीट्यूट का भूमिपूजन किया. बता दें कि फॉरेंसिक इंस्टीट्यूट के भूमिपूजन के दौरान गृह मंत्री के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे.

Updated on: 01 Aug 2021, 01:04 PM

लखनऊ :

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज उत्तर प्रदेश के एक दिन के दौरे पर पहुंचे हैं. अमित शाह ने लखनऊ में फॉरेंसिक इंस्टीट्यूट का भूमिपूजन किया. बता दें कि फॉरेंसिक इंस्टीट्यूट के भूमिपूजन के दौरान गृह मंत्री के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. गृह मंत्री के दौरे को देखते हुए लखनऊ में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है. इस मौके पर उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा करते हुए कहा कि योगी के नेतृत्व में प्रदेश तेजी से विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है. योगी प्रदेश के अब तक के सबसे कामयाब मुख्यमंत्री हैं. गृह मंत्री ने कहा कि 2017 में प्रदेश में बीजेपी की सरकार आने से पहले पश्चिमी यूपी से लोग पलायन कर रहे थे. प्रदेश दंगा ग्रस्त था पर चार साल के शासन के बाद उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था का राज स्थापित हो चुका है. उन्होंने कहा कि हमने वादा किया था कि जब हमारी सरकार आएगी तो हम कानून का राज स्थापित करेंगे. प्रदेश की सरकार ने इस दिशा में सफलता प्राप्त की है.

गृह मंत्री ने कहा कि अब भ्रष्टाचारियों के दिल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भय है, जिसकी वजह से भ्रष्टाचार कम हुआ है. पहले का यूपी मुझे ठीक तरह से याद है. महिलाएं असुरक्षित थीं, यहां पर दिनदहाड़े गोलियां चलती थीं, माफियाओं का राज था. उन्होंने कहा कि पहले उत्तर प्रदेश में महिलाएं अपने को असुरक्षित महसूस करती थीं. माफिया अवैध तरह से जमीनों पर कब्जा करते थे. 2017 में भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश को विकसित बनाने का वादा किया था. आज योगी आदित्यनाथ और उनकी टीम ने उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को आगे ले जाने का काम किया है.

अमित शाह ने कहा कि जिनको उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने के सपने आ रहे हैं, उनके कानों तक आवाज जानी चाहिए. उत्तर प्रदेश में जिनको सरकार बनाने के सपने आ रहे हैं, उनके कानों तक 'भारत माता की जय' की आवाज जानी चाहिए. बीजेपी की सरकारें जातियों और परिवारों के आधार पर नहीं चलतीं, नजदीक के व्यक्तियों के लिए नहीं चलतीं. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के दोनों काल के कारण लम्बे समय बाद मैं यूपी की भूमि पर आया हूं. उन्होंने का कि स्व. बाल गंगाधर तिलक जी ने कहा था, आजादी मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है, इस नारे ने अंग्रेजी शासन की नींव हिला कर रख दी थी, मैं स्व. बाल गंगाधर तिलक जी की पुण्यतिथि पर उनको विनम्र श्रद्धांजलि देता हूं. उनके दिखाए मार्ग पर चलकर आगे की पीढिय़ां देश का मान बढ़ाएं. 

बता दें कि गृह मंत्री आज मिर्जापुर में विंध्याचल कॉरिडोर का शिलान्यास भी करेंगे. यूपी को आज कई सौगातें मिल सकती हैं. गृह मंत्री अमित शाह आज वाराणसी भी जाएंगे और वहां भगवान काशी विश्वनाथ के दर्शन भी करेंगे. अमित शाह दोपहर करीब 3 बजे मिर्जापुर पहुंचेंगे.