लॉकडाउन के बीच गरीब और असहाय लोगों की मदद के लिए आगे आए देश के युवा

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आदेशों के बाद पार्टी के कार्यकर्ता भी जरूरतमंद लोगों की मदद में जुटे हुए हैं.

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आदेशों के बाद पार्टी के कार्यकर्ता भी जरूरतमंद लोगों की मदद में जुटे हुए हैं.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
deepak deep

समाजवादी पार्टी नेता( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

भारत में कोरोना वायरस के मामलों में अब तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. बीते गुरूवार को देशभर में कोरोना के करीब 1000 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद अब कुल मामलों की संख्या 6700 के भी पार हो गई है. देश में ये महामारी अभी तक 206 लोगों की जान ले चुकी है. कोरोना वायरस के बचने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में 14 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन किया है. लॉकडाउन की वजह से देश के गरीबों और दिहाड़ी मजदूरों के सामने खाने-पीने की बड़ी मुसीबत आ पड़ी है.

Advertisment

ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश पुलिस हॉटस्पॉट घोषित क्षेत्रों की ड्रोन से कर रही निगरानी

हालांकि, सरकार पूरी कोशिश कर रही है ताकि देश का कोई भी नागरिक भूखा ना रहे. उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आदेशों के बाद पार्टी के कार्यकर्ता भी जरूरतमंद लोगों की मदद में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के युवा नेता अपने साथियों के साथ प्रदेश के जरूरतमंद लोगों को भोजन मुहैया करा रहे हैं. लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रनेता दीपक दीप चौरसिया लखनऊ में दिहाड़ी मजदूरों और गरीबों को भोजन उपलब्ध करा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- UP में कोरोना (Coronavirus Covid-19) मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 410, आगरा टॉप पर

लोगों को खाना देते समय सामाजिक दूरी का भी खास ध्यान रखा जा रहा है. समाजवादी पार्टी की कोशिश है कि प्रदेश के दिहाड़ी मजदूर, रिक्शा चालक, रोड के किनारे और पटरियों पर रहने वालों को भोजन उपलब्ध कराना है, जो रोज कमाने-खाने वाले हैं. बताते चलें कि देश में इस वक्त कोरोना के खिलाफ लड़ाई के साथ ही गरीब लोगों की भूख भी बड़ी समस्या बना हुआ है. हालांकि, देश के उच्च वर्ग के लोगों के साथ ही आम नागरिक भी इस मुश्किल समय में मदद के लिए आगे आ रहे हैं.

Source : News Nation Bureau

covid-19 lockdown corona-virus uttar-pradesh-news Samajwadi Party coronavirus Lucknow News
Advertisment