logo-image

कोरोना संकट के बीच UP में 99 ग्राम प्रधान प्रत्याशियों की हो चुकी है मौत, आज फिर से वोटिंग

कोरोना वायरस ( Corona Virus ) महामारी के दौर में उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव कराया जाना, कितना भारी पड़ा है, इसकी बानगी धीरे-धीरे देखने को मिल रही है.

Updated on: 09 May 2021, 10:20 AM

लखनऊ:

कोरोना वायरस ( Corona Virus ) महामारी के दौर में उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव कराया जाना, कितना भारी पड़ा है, इसकी बानगी धीरे-धीरे देखने को मिल रही है. प्रदेश के कई जिलों में मतदान कर्मियों की चुनाव ( Election ) के दौरान मौत की खबरें सामने आई थी, लेकिन अब राज्य निर्वाचन आयोग ने जो आंकड़ा जारी किया है, वह बेहद चौंकाने वाला है. आपको जानकर हैरानी होगी कि कोरोना संकट में पंचायत चुनाव ( Panchayat Chunav ) के दौरान प्रधान पद के 99 प्रत्याशियों की मौत हुई. हालांकि इन सभी 99 ग्राम पंचायतों में आज चुनाव कराया जाएगा.

यह भी पढ़ें : LIVE: भारत में आज फिर 4 लाख से ज्यादा नए मरीज, 4092 और मौतें

मृतक प्रत्याशियों का जिलेवार विवरण-

कुशीनगर- 11, एटा- 1, गोरखपुर- 1, ललितपुर- 1, भदोही- 3, बाराबंकी- 7,  फिरोजाबाद- 2, कौशांबी- 4,  मुजफ्फरनगर- 1, वाराणसी- 1, बहराइच- 7, औरैया- 3, जालौन- 2,  मिर्जापुर- 4,  बांदा- 4,  उन्नाव- 8,  बलिया- 6, सीतापुर- 1, अमेठी- 3, हमीरपुर- 1, संभल- 2, सिद्धार्थ नगर- 1, कानपुर देहात- 2, मऊ- 2, अंबेडकर नगर- 1, कासगंज- 2, सोनभद्र- 5, बस्ती- 3, बुलंदशहर- 4, फर्रुखाबाद- 2,  मुरादाबाद- 3, अलीगढ़- 2.

11 मई को सभी 99 सीटों के लिए वोटों की गिनती

बता दें कि जिन 99 ग्राम प्रधान प्रत्याशियों की मौत हुई है, उनमें से कितने की मौत कोरोना के संक्रमण से हुई है ये स्पष्ट नहीं है. इन सभी 32 जिलों की 99 ग्राम पंचायतों में रविवार 9 मई को यानी आज चुनाव कराया जा रहा है. 11 मई को सभी 99 सीटों के लिए वोटों की गिनती होगी.

यह भी पढ़ें : 'कोविड की तीसरी वेव सिर्फ एक कल्पना, अभी दूसरी लहर को कंट्रोल करने पर हो सारा फोकस' 

यूपी में कोरोना की स्थिति

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना संक्रमण शहर के अलावा इलाके के गांवों में भी पहुंच चुका है. ग्रामीण इलाकों से आ रही रिपोर्ट में हालत काफी खराब है. अगर पूरे प्रदेश में कोरोना के मामलों की बात करें तो शनिवार को 26,847 लोग संक्रमित पाए गए. संक्रमण से शनिवार को 298 मौतें हुईं. इस समय सक्रिय मामलों की संख्या 2,45,736 है, जो 1 मई के कुल एक्टिव केस 3,01,833 से 60,000 कम है. स्वाथ्य विभाग के आंकड़े के अनुसार, शनिवार को 34,731 कोविड मरीज संक्रमणमुक्त हुए. प्रदेश में अब तक 12,19,409 कोविड मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं.