लॉकडाउन के बीच UP के गोंडा में ताबड़तोड़ फायरिंग, सपा नेता समेत 2 की हत्या, 4 गंभीर घायल

पुलिस ने 2 मुख्य आरोपियों समेत 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार प्रधान पक्ष ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.

पुलिस ने 2 मुख्य आरोपियों समेत 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार प्रधान पक्ष ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
प्रतीकात्मक फोटो

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

कोरोना के कहर के बीच जारी लॉकडाउन के दौरान उत्तर प्रदेश के गोंडा में ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना सामने आई है. इस घटना में 2 लोगों की मौत हो गई. समाजवादी पार्टी के नेता देवेंद्र सिंह उर्फ लाठी सिंह समेत 2 लोगों को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने 2 मुख्य आरोपियों समेत 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार प्रधान पक्ष ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई, वहीं 6 लोग गंभीर घायल हो गए.

Advertisment

यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक हुए मरीजों के लिए बड़ी खबर, 24 घंटे बाद फिर कराना होगा ये काम

4 घायलों को लखनऊ रेफर

मनरेगा भुगतान को लेकर विवाद शुरू हुआ, तो ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू हो गई. फायरिंग में घायल सभी लोगों को जिला अस्पताल लाया गया. इलाज के दौरान सपा नेता समेत 2 लोगों की मौत हो गई. वहीं सपा नेता विजय सिंह उर्फ टिंटू समेत 4 लोगों की स्थिति गंभीर है. गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया है. बता दें कि सपा नेता लाठी सिंह परास पट्टी के प्रधान रह चुके हैं.

यह भी पढ़ें- पाक में होटलों को क्वारंटाइन सेंटर बनाया जायेगा, इमरान सरकार ने दी मंजूरी

ग्राम प्रधान के पक्ष ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी

यह सनसनीखेज वारदात तरबगंज उमरीबेगमगंज थाना क्षेत्र के परास पट्टी की है. मझवार संगम पुरवा गांव में मनरेगा मजदूरों को सरकार द्वारा दी जा रही सहायता राशि का पैसा वितरित किया जा रहा था. गांव के प्रधान, रोजगार सेवक की मिलीभगत कर कम पैसा दिया. जिसकी शिकायत की गई जिसके बाद जांच करने गई टीम के सामने ही जिला पंचायत सदस्य अतुल सिंह नें अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचकर तबातोड़ फायरिंग शुरू कर दी.

यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 174 हुई, 24 घंटे में आए 53 मामले

इलाज के दौरान 2 की मौत

फायरिंग में 6 लोग घायल हो गए. जिसमें से 2 लोग इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं 4 लोगों को लखनऊ रेफर कर दिया गया है. मौके पर पहुंचे डीआईजी देवीपाटन रेंज राकेश सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल 11 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, तत्काल प्रभाव से उमरी बेगमगंज के प्रभारी निरीक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है. एसपी के मुताबिक घटना की गंभीरता तो देखते हुए रासुका की कार्रवाई की जा रही है.

Yogi Adityanath Uttar Pradesh Murder Firing Gonda
Advertisment