/newsnation/media/post_attachments/images/2019/11/14/priyanka-2-28.jpg)
स्मृति ईरानी-प्रियंका गांधी वाड्रा।( Photo Credit : फाइल फोटो)
उत्तर प्रदेश के अमेठी में बीजेपी नेता के बेटे की हत्या के बाद पोस्टमॉर्टम के दौरान लोगों को समझाने-बुझाने के बजाए अमेठी के डीएम प्रशांत कुमार अपना आपा खो बैठे. डीएम ने आक्रोशित भीड़ के बीच मृतक सोनू सिंह के चचेरे भाई और पीसीएस अधिकारी सुनील सिंह का कॉलर पकड़ कर खींचा. डीएम की इस हरकत से अब सियासत गरमा गई है. इस मामले को लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने डीएम पर उनके व्यवहार को लेकर निशाना साधा. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर भी निशाना साधी.
प्रियंका गांधी ने फेसबुक पर डीएम की बदसलूकी के बारे में पोस्ट करके पूछा कि ''ये कौन सा व्यवहार है DM साहेब? इस video में अमेठी के कलेक्टर महोदय जिस व्यक्ति से दुर्व्यवहार कर रहे हैं उनके भाई की कल बदमाशों ने हत्या कर दी थी. भाजपा सरकार में प्रशासन का बल अपराधियों पर तो नहीं चलता है; लेकिन पीड़ित परिवार के लोगों से इस तरह का शर्मनाक व्यवहार आए दिन होता है.''
विनय शील एवं संवेदनशील बने हम यही प्रयास होना चाहिए । जनता के हम सेवक है , शासक नहीं @DmAmethi 🙏
— Smriti Z Irani (@smritiirani) November 13, 2019
इस मामले में अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी ने ट्वीट करके कहा कि 'विनय शील एवं संवेदनशील बने हम यही प्रयास होना चाहिए। जनता के हम सेवक है , शासक नहीं.'
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो