Amethi News: उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की परंपारागत सीट अमेठी से नहर विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिली. यहां नहर कटने की वजह से गांव में पानी घुस गया और आधी रात को तांडव मचा दिया. ग्रामीणों द्वारा मामले की जानकारी के बावजूद भी कोई सुध लेने नहीं आया, जिसके बाद न्यूज स्टेट पर खबर चलने के बाद नहर विभाग की आंखें खुलीं. इसके बाद टीम ने आज दोपहर मौके पर पहुंचकर कटान को ठीक किया तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.
जानकारी के मुताबिक पूरा मामला मुसाफिरखाना तहसील क्षेत्र के भाले सुल्तान थाना के गुन्नौर गांव का है. यहां आधी रात को नहर के पानी ने पूरे गांव में हाहाकार मचा दिया था. हालात इतने खराब हो गए कि ग्रामीण अपनी गृहस्थी समेटने में जुट गए. इसके अलावा गेहूं की फसलों पर भी खासा प्रभाव देखने को मिला. यहां पचासों बीघा गेहूं की फसलें पानी से जलमग्न हो गईं.
नहर विभाग पर लापरवाही का आरोप
इधर, इस पूरे नुकसान को लेकर ग्रामीणों का आरोप है कि शिकायत करने के बावजूद भी मौके पर कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचे. उन्होंने बताया कि ऐसा कोई पहली नहीं है, बल्कि यहां कई बार इसी तरह की हालत देखने को मिलती है. हालांकि, हालात अभी भी पूरी तरह काबू में नहीं आए हैं. गांव के मुख्य मार्ग पर पानी बह रहा है, जिससे ग्रामीणों को आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गौरतलब है कि यहां देर रात कादुनाला को जाने वाली छोटी माइनर कट गई. नहर कटने से सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल जलमग्न हो गई.
नहर विभाग को नहीं थी सुध
इसके साथ ही नहर का पानी गांव में घुसने लगा, जिससे कई घर पानी की चपेट में आ गए. सुबह ग्रामीणों को जब नहर कटने की जानकारी मिली तो पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने तत्काल मदद के लिए नहर विभाग के अधिकारियों को फोन किया, लेकिन किसी भी अधिकारी द्वारा फोन नहीं उठाया गया. हालांकि, बाद में जब इसकी खबर न्यूज स्टेट पर तब जाकर चलाई गई नहर विभाग की नींद खुली. अधिकारियों ने फोन उठाया जिसके बाद नहर विभाग की टीम जेसीबी लेकर मौके पर पहुंची.