उत्तर प्रदेश के इस शहर में भी आएंगे अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप, ऐसी है तैयारियां

अमेरिकी राष्ट्रपति अपने भारत दौरे पर आने वाले हैं. इसके साथ ही वह उत्तर प्रदेश के एक शहर में भी जाएंगे.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
Namaste Trump: राष्ट्रपति को भारत में नहीं मिलेगा बीफ, परोसा जाएगा शाकाहारी खाना

डोनाल्ड ट्रंप।( Photo Credit : फाइल फोटो।)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (American President Donalt Trump) भारत दौरे पर आने वाले हैं. इसके साथ ही वह उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के एक शहर में भी जाएंगे. जी हां डोनाल्ड ट्रंप ताजनगरी आगरा (Agra) में जाएगा. जहां उनके स्वागत की तैयारियां शुरू हो गई हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत के वक्त वहां सड़कें सुनसान नहीं दिखेंगी. ताजनगरी अपने खास विदेशी मेहमान का स्वागत किसी उत्सव के अंदाज में करेगी. रूट पर स्कूली बच्चे होंगे और चौराहों पर कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. पीएमओ से निर्देश मिलने के बाद अधिकारी व्यवस्था में जुट गए हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें- सीएए विरोध प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी को 1.04 करोड़ का नोटिस

अमेरिकी राष्ट्रपति का 24 फरवरी को आगरा में प्रस्तावित कार्यक्रम है. दो घंटे ते ताज भ्रमण को अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए यादगार बनाया जाएगा. सन 2000 में जब अमेरिका के तत्कालीन राषट्रपति बिल क्लिंटन भारत दौरे पर आए थे तो सुरक्षा कारणों से फ्लीट के रूट के आसपास किसी को भी नहीं आने दिया गया था. उस समय उन्होंने ताजनगरी को भूतहा शहर तक कह डाला था.

यह भी पढ़ें- बुलंदशहर : सीओ के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया गैर जमानती वारंट, वेतन रोकने का भी आदेश

बीस साल बाद फिर से ताजनगरी को किसी अमेरिकी राष्ट्रपति के स्वागत का मौका मिला है. इस बार यह स्वागत किसी उत्सव के अंदाज में होगा. व्यवस्था में लगे अधिकारियों का कहना है कि राष्ट्रपति ट्रंप के आगमन पर एयरपोर्ट से लेकर ताजमहल तक रोड के दोनों ओर विशेष सजावट की जाएगी. सभी इमारतों को एक ही रंग में रंगा जाएगा. इन दीवारों पर भारतीय संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी. रास्ते में बच्चे अमेरिका और भारत का झंडा लिए खड़े रहेंगे.

ध्वस्त किया गया अतिक्रमण

आगरा जिला प्रशासन ने डोनाल्ड ट्रंप की अगवानी की तैयारी तेजी से शुरू कर दी है. खेरिया एयरपोर्ट मार्ग पर अतिक्रमण हटाया गया. अधिकारियों ने किसी की भी एक न सुनी. सड़क पर मिला अतिक्रमण ध्वस्त किया गया. जानकारी के मुताबिक शाहगंज की सराय ख्वाजा पुलिस चौकी फुटपाथ पर बनी है. वीवीआईपी रूट में यह पड़ता है. पुलिस इसे भी हटा रही है.

काफिले में होंगी 70 गाड़ियां

अमेरिकी राष्ट्रपति के काफिले में 70 से अधिक वाहन शामिल होंगे. इनमें दर्जनभर अमेरिकी वाहन हो सकते हैं. अबसे आगे और अगल-बगल में बाइक सवार कमांडो चलेंगे जो अत्याधुनिक हथियारों से लैस होंगे. जिस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति परिवार के साथ ताजमहल का दीदार करेंगे उस दौरान सुरक्षाकर्मियों के अलावा वहां कोई नहीं होगा.

Source : News Nation Bureau

Donald Trump India Visit Donald Trump America Agra News
      
Advertisment