Advertisment

अमर सिंह बोले, मुलायम मुझे खलनायक नहीं मानते, अखिलेश पर भी कसा तंज

अखिलेश यादव को चुनाव आयोग से जीत मिलने के बाद अमर सिंह ने कहा, 'जीतने वाला गलत है या हारने वाला, इसका मापदंड सफलता या विफलता नहीं हो सकती।'

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
अमर सिंह बोले, मुलायम मुझे खलनायक नहीं मानते, अखिलेश पर भी कसा तंज

फाइल फोटो

Advertisment

अखिलेश यादव को चुनाव आयोग से जीत मिलने के बाद पहली बार मुलायम सिंह यादव के करीबी अमर सिंह मीडिया से मुखातिक हुए। उन्होंने अखिलेश की जीत पर कहा, 'जीतने वाला गलत है या हारने वाला, इसका मापदंड सफलता या विफलता नहीं हो सकती।'

उन्होंने कहा, 'मैं चुनाव आयोग के फैसले से पहले भी कहा था कि मैं किसी तरफ नहीं हूं। मैं लंदन में हूं। मुझे पार्टी से बर्खास्त कर दिया गया था।'

उत्तर प्रदेश में यह चर्चा आम रही है कि मुलायम-शिवपाल और अखिलेश-रामगोपाल के बीच लड़ाई के सूत्रधार अमर सिंह रहे हैं। हालांकि अमर सिंह आरोपों को खारिज करते रहे हैं।

सिंह ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए कहा, 'मुलायम जी मुझे खलनायक नहीं मानते हैं।' उन्होंने कहा, 'एक तरफा प्यार में बहुत ताकत होती है, उसे कोई बांट नहीं सकता...अब सामने वाला चाहे मुझे खलनायक कहे या शकुनी।'

और पढ़ें: मुलायम सिंह की सूची में भाई शिवपाल यादव का नाम नदारद, अखिलेश को दी 38 उम्मीदवारों की लिस्ट

अमर सिंह को पिछले दिनों केंद्र सरकार ने Z श्रेणी की सुरक्षा दी थी। जिसके बाद अटकलें लगाई जा रही है कि वह बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। हालांकि उन्होंने इस खबर को खारिज किया है। अमर सिंह ने कहा, 'मुझे जिस दिन बीजेपी में जाना होगा, मैं डंके की चोट पर कहूंगा और खुले आम जाऊंगा।'

और पढ़ें: अपने भावुक भाषण में अखिलेश ने लगाया अमर सिंह पर साजिश का आरोप

HIGHLIGHTS

  • अखिलेश यादव को चुनाव आयोग से मिली जीत पर बोले अमर सिंह
  • 'जीतने वाला गलत है या हारने वाला, इसका मापदंड सफलता या विफलता नहीं हो सकती'
  • अमर सिंह ने कहा, मुलायम जी मुझे खलनायक नहीं मानते हैं
  • सिंह ने कहा, मुझे जिस दिन बीजेपी में जाना होगा, मैं डंके की चोट पर जाऊंगाृ

Source : News Nation Bureau

Amar Singh Akhilesh Yadav mulayam-singh-yadav
Advertisment
Advertisment
Advertisment