समाजवादी पार्टी में जारी कलह के बीच अमर सिंह को संसदीय बोर्ड का सदस्य मनोनीत किया गया है। अमर सिंह के चुने जाने को लेकर पत्र सपा के महासचिव रामगोपाल यादव ने जारी किया है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव लगातार अमर सिंह को पार्टी से निकाले जाने की मांग करते रहे हैं जबकि सपा के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव लगातार राज्य सभा सांसद अमर सिंह का बचाव करते रहते हैं।
अमर सिंह को संसदीय बोर्ड का सदस्य चुनने को लेकर जो लेटर रामगोपाल यादव ने जारी किया उसमें उन्होंने अमर सिंह को 'प्रिय, अमर सिंह जी' लिख कर संबोधित किया है और लिखा कि,'मुझे उम्मीद है कि आपके अनुभव से और परिश्रम से पार्टी को फायदा पहुंचेगा।'