logo-image

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर रतन लालू हंगलू का इस्तीफा

इलाहाबद विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर रतन लालू हंगलू (Rattan Lal Hangloo) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. कुलपति ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय को अपना इस्तीफा भेज दिया है.

Updated on: 02 Jan 2020, 07:31 AM

प्रयागराज:

इलाहाबद विश्वविद्यालय (Allahabad University) के वाइस चांसलर रतन लालू हंगलू (Rattan Lal Hangloo) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. कुलपति ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय को अपना इस्तीफा भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक, कुलपति के इस्तीफे को मंत्रालय ने मंजूर करते हुए राष्ट्रपति के पास फाइल भेज दी है.

रतन लाल हंगलू साल 2016 से इलाहाबाद विश्वविद्यालय में वित्तीय और प्रशासनिक अनियमितताओं को लेकर निगरानी में थे. बीते हफ्ते राष्ट्रीय महिला आयोग (NWC) ने भी उन्हें समन भेजा था. उन पर यौन उत्पीड़न की शिकायतों के अनुचित तरीके से निपटारे और छात्राओं के लिए कोई शिकायत निवारण तंत्र न बनाने को लेकर आरोप लगाए गए. जिसके बाद अब हंगलू ने अपना इस्तीफा केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय को भेज दिया.

ये है आरोप

  • गैर कानूनी नियुक्तियां करने का आरोप हंगलू पर लगा है. जैसे OSD को स्पोर्ट्स ट्रेनर बना देना. जबकि ये पद है ही नहीं.
  • वित्तीय अनियमितता जैसे अपनी सुरक्षा पर 10 लाख रुपये मासिक का खर्च और वीसी आवास की मरम्मत में 70 लाख रुपये का खर्च किया गया.
  • शैक्षिक अनियमितताएं जैसे विश्वविद्यालय के UG, PG और रिसर्च प्रोग्राम्स के लिए प्रवेश परीक्षा में अनियमितता.
  • कंपस में असुरक्षा की भावना.