अधिवक्ता चेंबर से अंतर्जातीय विवाह करने वाली लड़की के अपहरण पर HC ने दिया ये आदेश

Allahabad High Court Order : इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने अधिवक्ता के चेंबर से अंतर्जातीय विवाह (inter-caste married) करने वाली लड़की के अपहरण पर आश्चर्य प्रकट करते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है.

author-image
Deepak Pandey
New Update
allahabad highcourt

Allahabad High Court( Photo Credit : फाइल फोटो)

Allahabad High Court Order : इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने अधिवक्ता के चेंबर से अंतर्जातीय विवाह (inter-caste married) करने वाली लड़की के अपहरण पर आश्चर्य प्रकट करते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है. कोर्ट ने एसएसपी प्रयागराज व एसपी जौनपुर को अपहृत लड़की का पता लगाकर 17 मई को अदालत में पेश करने का निर्देश दिया है. यह आदेश न्यायमूर्ति उमेश कुमार ने परिवार की मर्जी के खिलाफ विवाह करने वाले जोड़े की याचिका पर दिया है. 

Advertisment

इससे पहले लड़की के परिवार वालों ने याची पर उनकी लड़की के अगवा करने का आरोप लगाया तो कोर्ट ने लड़की से ही असलियत जानने के लिए उसे पेश करने का निर्देश दिया. याची अधिवक्ता मोहम्मद खालिद और पवन कुमार यादव ने कोर्ट को बताया कि 20 अप्रैल को लगभग 20 लोगों ने उनके चेंबर से लड़की का अपहरण कर लिया है, इसलिए वह लड़की को पेश नहीं कर सके हैं. 

कोर्ट ने हाईकोर्ट के सामने अधिवक्ता चेंबर से अपहरण पर आश्चर्य प्रकट किया और प्रयागराज व जौनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को लड़की को पेश करने का निर्देश दिया है. साथ ही वकीलों से चेंबर की घटना की सूचना सक्षम प्राधिकारी को देने को कहा है. याचिका की सुनवाई 17 मई को होगी.

Source : Manvendra Pratap Singh

allahabad high court advocate chamber inter-caste married SP Jaunpur Allahabad High Court order allahabad hc SSP Prayagraj Allahabad advocate chamber
      
Advertisment