मीट दुकानों के लाइसेंस के नवीनीकरण नहीं करने पर कोर्ट ने निगम से मांगा जवाब

मीट दुकानों के लाइसेंस के नवीनीकरण पर इलाहाबाद हाई कोर्ट ने लखनऊ नगर निगम से 3 अप्रैल तक जवाब मांगा है।

मीट दुकानों के लाइसेंस के नवीनीकरण पर इलाहाबाद हाई कोर्ट ने लखनऊ नगर निगम से 3 अप्रैल तक जवाब मांगा है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
मीट दुकानों के लाइसेंस के नवीनीकरण नहीं करने पर कोर्ट ने निगम से मांगा जवाब

मीट दुकानों के लाइसेंस के नवीनीकरण पर इलाहाबाद हाई कोर्ट ने लखनऊ नगर निगम से 3 अप्रैल तक जवाब मांगा है।

Advertisment

कोर्ट ने लखनऊ नगर निगम से जवाब मांगा है कि उसने 2014 में एक्सपायर हुए लाइसेंस को अभी तक रिन्यू क्यों नहीं किया है।

2015 में शहाबुद्दीन और दूसरे मीट व्यापारियों की ओर से दायर याचिका पर अमरेश्वर प्रताप साही और संजय हरकौली की डिविज़न बेंच ने लखनऊ नगर निगम को जवाब देना का निर्देश दिया है।

याचिकाकर्ताओं के वकील जी सी सिन्हा ने कहा कि मीट शॉप के लाइसेंस को 2014 के बाद रिन्यू नहीं किया गया। उन्होंने बताया कि अदालत ने ये जानकारी मांगी है कि अभी तक इस संबंध में कोई फैसला क्यो नहीं लिया गया।

सिन्हा ने बताया कि लखनऊ नगर निगम को लाइसेंस रिन्यू करने के लिये निर्देश जारी किये जाएं इस संबंध में भी एक याचिका दायर की गई है।

योगी आदित्यनाथ के राज्य के मुख्यमंत्री बनने के बाद राज्य में अवैध बूचड़खानों पर कार्रवाई हो रही है और राज्य के तमाम बूचड़काने और मीट का कारोबार करने वाली दुकानों पर कार्रवाई हो रही है।

सरकार के इस कदम से मीट व्यापारियों को घाटा होग रहा है। हालांकि सरकार ने कहा है कि जिन लोगों के पास लाइसेंस है और वैध तरीके से काम कर रहे हैं उनको डरने की जरूरत नहीं है।

Source : News Nation Bureau

Meat Shop liscence allahabad high court
Advertisment