logo-image

CBI ने जारी किया बाहुबली अतीक के बेटे का पोस्टर, 2 लाख का रखा इनाम

सीबीआई ने शनिवार को प्रयागराज में पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद के बेटे मोहम्मद उमर का पोस्टर जारी करते हुए 2 लाख का इनाम घोषित किया है. लखनऊ के कारोबारी की तलाश में सीबीआई मोहम्मद उमर की तलाश कर रही है.

Updated on: 22 Feb 2020, 02:25 PM

प्रयागराज:

सीबीआई ने शनिवार को प्रयागराज में पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद के बेटे मोहम्मद उमर का पोस्टर जारी करते हुए 2 लाख का इनाम घोषित किया है. लखनऊ के कारोबारी की तलाश में सीबीआई मोहम्मद उमर की तलाश कर रही है. इस मामले में केस दर्ज होने के बाद से ही मोहम्मद उमर फरार चल रहा है. कारोबारी की पिटाई के मामले में मोहम्मद उमर नामजद आरोपी है. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सीबीआई को जांच सौंपी है और उमर के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है.

इससे पहले सीबीआी की टीम ने उमर की तलाश में बुधवार को प्रयागराज में कई स्थानों पर छापेमारी की गई. रियल एस्टेट कारोबारी मोहित जायसवाल ने दिसंबर 2018 में लखनऊ के कृष्णानगर थाने में पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद, उसके बेटे उमर, गुर्गे फारूक, जकी अहमद, जफर उल्लाह, गुलाब सरवर आदि के खिलाफ लूट, गुंडा टैक्स वसूलने और अन्य संगीन धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया था.