अयोध्या मामले में 'मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ऑफ इंडिया' ने देश भर के उलेमाओं रायशुमारी के लिए प्रत्र भेजे हैं. मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ऑफ इंडिया ने 400 से अधिक उलेमाओं को रायशुमारी के लिए पत्र भेजे हैं. बोर्ड ने अयोध्या मामले को हल करने के लिए सभी उलेमाओं से राय मांगी है. बताया जा रहा है कि आपसी बातचीत के जरिए मसले को हल करने के लिए राय मांगी गई है. वहीं 25 और 26 जनवरी को लखनऊ में होने वाले कन्वेंशन के लिए भी सभी उलेमाओं को आमंत्रित किया गया है.
Source : News Nation Bureau