AIMPLB की बैठक खत्म, जमीन के मुद्दे पर नहीं बनी सहमति

अयोध्य मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद रविवार को ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) की बैठक लखनऊ में आयोजित की गई.

अयोध्य मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद रविवार को ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) की बैठक लखनऊ में आयोजित की गई.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
AIMPLB की बैठक खत्म, जमीन के मुद्दे पर नहीं बनी सहमति

प्रतीकात्मक फोटो।( Photo Credit : फाइल फोटो)

अयोध्य मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद रविवार को ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) की बैठक लखनऊ में आयोजित की गई. इस बैठक में बताया जा रहा है कि अयोध्या केस में रिव्यू पिटीशन दाखिल करने और मस्जिद के लिए पांच एकड़ जमीन लेने या न लेने पर फैसला हो सकता है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- योगी के मंत्री मोहसिन रजा का बड़ा बयान, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक माहौल खराब करने की साजिश

सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद से ही अयोध्या मुद्दे पर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड में दो फाड़ देखने को मिल रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक रिव्यू पिटीशन दाखिल करने को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. वहीं इस बात को लेकर सभी सदस्य एकमत हैं कि मस्जिद बनाने के लिए 5 एकड़ जमीन नहीं लेनी चाहिए.

बैठक की लाइव अपडेट

  • प्रेस कान्फ्रेंस में जफरयाब गिलनी ने कहा कि हम कोर्ट इंसाफ के लिए गए थे न कि 5 एकड़ जमीक के लिए.
  • प्रेस कान्फ्रेंस में जफरयाब गिलनी ने कहा कि मैं लखनऊ जिला प्रशासन की भी मजम्मत करता हूँ. लखनऊ जिला प्रशासन के लोगों ने ही आज नदवा कॉलेज में AIMPLB की बैठक नहीं होने दी.
  • जफरयाब गिलानी ने कहा है कि अयोध्या का जिला प्रशासन जिले के मुसलमानों पर दबाव डाल रहा है कि वो सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ कोई बयान ना दे. मुझे लगता है कि इकबाल अंसारी पर भी जिला प्रशासन ने दबाव डाला गया हो इसीलिए वो पुनर्विचार याचिका के खिलाफ बयान दे रहे हैं.
  • राबे हसन नदवी, असदउद्दीन दीन ओवैसी, वली रहमानी, अरशद मदनी समेत सभी सदस्य बाहर निकले.
  • AIMPLB की बैठक खत्म. एक-एक करके सभी सदस्य बैठक से बाहर निकल रहे हैं.

  • मौलाना महमूद मदनी AIMPLB की बैठक से बाहर निकले. बोर्ड की बैठक के बीच से ही निकल गए मौलाना महमूद मदनी.

  • इस बैठक में मौलाना महमूद मदनी, अरशद मदनी, मौलाना जलालुद्दीन उमरी, Et बशीर, खालिद रशीद फिरंगी महली, असदुद्दीन ओवैसी, जफरयाब जिलानी, मौलाना रहमानी, मौलाना वली रहमानी, खालिद सैफुल्ला रहमानी, राबे हसन नदवी मौजूद हैं.
  • सूत्रों के मुताबिक कोर्ट में पुनर्विचार याचिका को लेकर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड में दो राय है. हार्ड लाइनर माने जाने वाले असदुद्दीन ओवैसी, जफरयाब जिलानी और ET बशीर जैसे सदस्य पुनर्विचार याचिका का दबाव बना रहे हैं. जिन्हें कुछ और सदस्यों का साथ मिल रहा है. एक दूसरा धड़ा जिसकी संख्या कम है वो पुनर्विचार याचिका के पक्ष में नहीं है.
  • AIMPLB के अध्यक्ष राबे हसन नदवी बोर्ड की बैठक स्टार्ट होने के डेढ़ घण्टे बाद बोर्ड की बैठक में पहुंचे. सूत्रों के मुताबिक काफी मान मनौव्वल के बाद बोर्ड की बैठक में आने को तैयार हुए हैं राबे हसन नदवी.
  • AIMPLB के अध्यक्ष और नदवा कॉलेज के प्रबन्धक राबे हसन नदवी बोर्ड की बैठक में नहीं पहुंचे. नदवा कॉलेज में बैठक भी नहीं हो पाई.
  • केरल से मुस्लिम लीग के सांसद और AIMPLB के सदस्य बैठक में पहुंचे.
  • बैठक में सुन्नी वक्फ बोर्ड शामिल नहीं होगा.
  • पक्षकार इकबाल अंसारी ने बैठक का बहिष्कार किया है.
  • हमेशा से नदवा कॉलेज में ही होती रही है AIMPLB की बैठक.
  • बैठक शुरू होते ही बैठक की जगह में परिवर्तन हुआ. पहले नदवा कॉलेज में बैठक होनी थी. लेकिन इसके बाद में बैठक का स्थान मुमताज कॉलेज कर दिया गया.
  • AIMIM के प्रमुख ओवैसी बैठक में पहुंचे. बैठक में पहुंच कर वह तुरंत ही बाहर निकल गए.
  • कुछ पक्षकार फिर से पुनर्विचार याचिका दायर करने और मस्जिद के लिए 5 एकड़ जमीन ना लेने पर सहमत हुए हैं.
  • पक्षकारों को बैठक में नहीं शामिल किया गया. महासचिव मुस्लिम पक्षकारों से हुई बातचीत का ब्यौरा बैठक में रखेंगे.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Ayodhya Case
Advertisment