स्थानीय चुनाव में जीत के बाद अलीगढ़ में शपथ ग्रहण समारोह में हंगामा हो गया। बीएसपी के कॉरपोरेटर के उर्दू में शपथ लेने पर बीजेपी और बीएसपी के कार्यकर्ताओं में झड़प हुई।
अलीगढ़ म्युनिसिपल कॉरपोरेशन में उस वक्त हंगामा हो गया जब बीएसपी के कॉरपोरेटर ने उर्दू में उस वक्त शपथ लिया, जब मेयर मोहम्मद फुरकान और दूसरे कॉरपोरेटर शपथ ले रहे थे।
अलीगढ़ के डीएम हृषिकेश भाष्कर यशोद ने कहा कि कुछ लोगों ने बीएसपी कॉरपोरेटर के खिलाफ नारे लगाए और आपत्ति भी दर्ज़ की। हमेंइसकी जानकारी मिली है कि काउंसिलर ने उर्दू में शपथ लेने की कोशिश की। हम शपथ ग्रहण समारोह की रिकॉर्डिंग की जांच करेंगे। दोषिी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के लिये बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा के नियमानुसार जीतकर औए सदस्य हिन्दी और संस्कृत में शपथ ले सकते हैं लेकिन उर्दू में नहीं। विधानसभा के ये नियम 1958 में बनाए गए थे और तब से लागू हैं।
और पढ़ें: संसद पर आतंकी हमले की आज 16वीं बरसी, जानिए हमले का पूरा घटनाक्रम
संविधान में हर सदन के प्रत्येक सदस्य को अपनी पसंद की भाषा में शपथ लेने का अधिकार दिया गया है। यूपी में कई नेता उर्दू में शपथ लेने के बाद हिंदी में भी शपथ लेते हैं।
और पढ़ें: किम ने कहा-नॉर्थ कोरिया बनेगा दुनिया का सबसे ताकतवर परमाणु संपन्न देश
Source : News Nation Bureau