Aligarh Saas Damad News Update : सास को पत्नी बना कर गांव पहुंचा दामाद, लोगों ने खदेड़ा

अलीगढ़ में अपनी शादी से 10 दिन पहले अपनी होने वाली सास के साथ दामाद राहुल फरार हो जाता है. पुलिस दोनों को दर-बदर ढूंढती है, लेकिन दोनों का कोई पता ठिकाना नहीं मिलता.

author-image
Mohit Sharma
New Update

अलीगढ़ में अपनी शादी से 10 दिन पहले अपनी होने वाली सास के साथ दामाद राहुल फरार हो जाता है. पुलिस दोनों को दर-बदर ढूंढती है, लेकिन दोनों का कोई पता ठिकाना नहीं मिलता.

Aligarh Saas Damad News Update : अलीगढ़ का दामाद जब अपनी सास को दुल्हन बनाकर अपने गांव पहुंचा तो गांव वाले भड़क गए. गांव वालों ने दोनों नए-नवेले जोड़े का ईंट झाड़ू से ऐसा स्वागत किया और ऐसा खदेड़ा कि दामाद सास की जोड़ी उल्टे पांव भाग गई. गांव से भागने के बाद सास और दामाद ने अपनी रात कहां बिताई और इसके बाद दोनों कहां रहेंगे, यह एक बड़ा सवाल है. अलीगढ़ में अपनी शादी से 10 दिन पहले अपनी होने वाली सास के साथ दामाद राहुल फरार हो जाता है. पुलिस दोनों को दर-बदर ढूंढती है, लेकिन दोनों का कोई पता ठिकाना नहीं मिलता. इस कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब दामाद राहुल और सास अपना देवी राहुल की शादी वाले दिन पुलिस थाने पहुंचते हैं.

जब दोनों ने किया सरेंडर

Advertisment

दोनों सरेंडर कर देते हैं. थाने पहुंचकर सास अपना उर्फ अनीता उर्फ सपना अपने पति जितेंद्र पर यह आरोप लगाती है कि उसका पति उसे मारता पीटता था. शराब पीकर घर आता था, उसके साथ गलत तरीके से पेश आता था.  बदसलूकी करता था. उसे ताने मारता था कि तुम दामाद के साथ भाग जाओ. इसलिए वो भाग गई.

Aligarh Saas Damad Love Story
Advertisment