वाराणसी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक लोको पायलट ने अपनी पत्नी पर जान से मारने की साजिश रचने का गंभीर आरोप लगाया है. इस मामले में पीड़ित पति ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि उसकी पत्नी मेरठ की घटना से प्रेरित होकर उसकी हत्या की योजना बना रही है.
पीड़ित लोको पायलट के अनुसार, उसे इस साजिश का पता तब चला जब उसने अपनी पत्नी को उसके भाई से बात करते हुए सुना. इस बातचीत की रिकॉर्डिंग उसके पास है, जिसमें उसकी पत्नी यह कहती हुई सुनाई दे रही है कि वह मेरठ की तरह ही अपने पति को मौत के घाट उतार देगी. इस ऑडियो क्लिप को सुनते ही लोको पायलट के होश उड़ गए और वह तुरंत पुलिस के पास पहुंच गया.
लोको पायलट ने पुलिस को दी गई तहरीर में यह भी बताया कि उसकी पत्नी सोशल मीडिया पर किसी अन्य व्यक्ति से बातचीत करती है और उसी के कहने पर वह यह साजिश रच रही है. पति का दावा है कि शादी को महज दो साल हुए हैं, लेकिन इतने कम समय में ही पत्नी की ओर से इस तरह की धमकी मिलना बेहद डरावना है.
पुलिस ने लोको पायलट की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों के अनुसार, ऑडियो रिकॉर्डिंग और अन्य सबूतों की जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.