/newsnation/media/post_attachments/images/2019/04/21/ALOCHOAL-50.jpg)
ऑफिस परिसर में बैठकर शराब पीते नजर आ रहे हैं कर्मचारी
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से शनिवार को एक वीडियो वायरल हुआ. जिसमें अलीगढ़ रोडवेज के चार कर्मचारी ऑफिस परिसर में बैठकर शराब पीते नजर आ रहे हैं. मामला संज्ञान में आने के बाद तीन लोगों को बर्खास्त कर दिया गया है. वहीं विभाग ने कहा कि एक और कर्मचारी का अनुबंध समाप्त कर दिया गया है.
#WATCH Aligarh Roadways employees seen pouring liquor into glasses inside office premises. Assistant Regional Admin, Aligarh Transport Dept says, "4 officials were seen pouring liquor into glasses, 3 have been suspended while 1 has been terminated." (20.4) (Note-Abusive language) pic.twitter.com/dvDm3W44yg
— ANI UP (@ANINewsUP) April 21, 2019
यह भी पढ़ें- Uttar Pradesh News Live: ओमप्रकाश राजभर बोले- अब बीजेपी बुलाएगी तब भी नहीं जाएंगे
वायरल वीडियों में दिख रहा है कि चार सरकारी कर्मचारी आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए गिलास में शराब डालते नजर आ रहे हैं जो दराज में छिपा कर रखे हुए हैं. मामले की जानकारी न्यूज एजेंसी एएनआई को देते हुए सहायक क्षेत्रीय व्यवस्थापक ने कहा, कि चार कर्मचारियों को गिलास में शराब डालते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा, तीन को निलंबित कर दिया गया है जबकि एक को टर्मिनेट कर दिया गया है. ”
Source : News Nation Bureau