उत्तर प्रदेश की अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के 65वें दीक्षांत समारोह में आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि शामिल होंगे। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के बाहर कड़ी सुरक्षा के इंतज़ाम किये गए है।
दीक्षांत समारोह 11:30 बजे से 12:30 बजे तक चलेगा और इस दौरान राष्ट्रपति 5381 छात्र-छात्रों को डिग्रियां देंगे।
गौरतलब है कि छात्र संगठन इस बात का विरोध कर रहे है। एएमयू के छात्र संघ सचिव मोहम्मद फहद ने दीक्षांत समारोह को लेकर विश्वविद्यालय के अथॉरिटी को पत्र लिखा था।
दरअसल, राष्ट्रपति के 2010 में दिए हुए एक बयान को लेकर बवाल खड़ा हुआ है। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र संघ सचिव मोहम्मद फहद ने कहा था कि, 'हम राष्ट्रपति का विरोध नहीं करते, हम 'संघी मानसिकता का विरोध करते हैं। 2010 में राष्ट्रपति ने कहा कि मुस्लिम और ईसाई देश के लिए विदेशी हैं, यह बात आज तक हमें परेशान करती हैं, लेकिन हम राष्ट्रपति का स्वागत करते हैं। 'संघी मानसिकता वाले किसी अन्य व्यक्ति को प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।'
एएमयू के दीक्षांत समारोह में 32 साल बाद कोई राष्ट्रपति शिरकत करने आ रहे है। कोविंद से पहले 1986 में ज्ञानी जैल सिंह ने अलीगर्घ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लिया था। उनसे पहले 1976 में फखरुद्दीन अली अहमद समारोह में शामिल हुए थे।