UP News: ट्रेन में बम होने की खबर से यात्रियों में मची खलबली, 42 मिनट तक खड़ी रही विक्रमशिला एक्सप्रेस

UP News: विक्रमशिला एक्सप्रेस में बम की सूचना मिलते ही यात्रियों और प्रशासन में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि खबर लगते ही रेलवे प्रशासन, आरपीएफ और जीआरपी की टीमें तुरंत हरकत में आ गईं.

UP News: विक्रमशिला एक्सप्रेस में बम की सूचना मिलते ही यात्रियों और प्रशासन में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि खबर लगते ही रेलवे प्रशासन, आरपीएफ और जीआरपी की टीमें तुरंत हरकत में आ गईं.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
aligarh Bomb Threat

aligarh Bomb Threat Photograph: (Social)

Aligarh Bomb Threat: बिहार के भागलपुर से दिल्ली के आनंद विहार जा रही विक्रमशिला एक्सप्रेस (12367) में रविवार सुबह बम की सूचना मिलने से अलीगढ़ जंक्शन पर हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन, आरपीएफ और जीआरपी की टीमें तुरंत हरकत में आ गईं और ट्रेन को प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर रोककर सघन जांच शुरू कर दी. इस दौरान करीब 42 मिनट तक ट्रेन अलीगढ़ स्टेशन पर खड़ी रही, जिससे यात्रियों में हलचल मच गई.

Advertisment

ऐसे मिली धमकी

आरपीएफ इंस्पेक्टर अमित कुमार ने मीडिया को बताया कि सुबह करीब 5:20 बजे एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर ट्रेन में बम होने की सूचना दी थी. इसके बाद आरपीएफ, जीआरपी और रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. ट्रेन को सुबह 5:58 बजे प्लेटफॉर्म पर रोका गया और डॉग स्क्वायड व बम निरोधक दस्ते की मदद से सभी कोचों, यात्रियों के सामान और प्लेटफॉर्म की गहन तलाशी ली गई. जांच के दौरान किसी भी संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक सामग्री के न मिलने पर सुबह 6:40 बजे ट्रेन को पुनः रवाना कर दिया गया.

सुरक्षा के किए गए कड़े इंतजाम

पूरी कार्रवाई के दौरान यात्रियों को शांत रखा गया और स्टेशन परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि बम की सूचना फर्जी पाई गई, और किसी तरह का खतरा नहीं था. अधिकारियों ने यह भी कहा कि ऐसी झूठी सूचनाएं देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों.

मामले की जांच में जुटे अधिकारी

आरपीएफ के क्षेत्राधिकारी गुलजार सिंह ने बताया कि सूचना रेलवे हेडक्वार्टर से मिली थी, जिसके बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए ट्रेन को अलीगढ़ में रोककर स्पेशल मेमो जारी किया गया. जांच के दौरान सभी कोचों की बारीकी से तलाशी ली गई, लेकिन कुछ संदिग्ध नहीं मिला. फिलहाल इटावा आरपीएफ और जीआरपी मामले की जांच कर रही हैं और कॉल की ट्रेसिंग के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पहले भी आया था ऐसा ही मामला

बता दें कि कुछ दिन पहले भी दूसरी ट्रेन में इसी तरह की झूठी सूचना दी गई थी, जिससे सुरक्षा एजेंसियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा था. लगातार इस तरह की फर्जी सूचनाएं देना न केवल सुरक्षा व्यवस्था को बाधित करता है बल्कि यात्रियों में अनावश्यक डर भी फैलाता है. रेलवे ने अपील की है कि ऐसी अफवाहें फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

यह भी पढ़ें: UP Road Accident: मुरादाबाद में कार ने चार लोगों को मारी जोरदार टक्कर, हवा में उछले चारों, दो की मौत

Crime news Bomb Threat Aligarh UP News state news state News in Hindi
Advertisment