/newsnation/media/media_files/2026/01/13/viral-video-2026-01-13-17-07-05.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक घरेलू विवाद उस समय सार्वजनिक रूप से तूल पकड़ गया, जब एक नेता और उनकी पत्नी को पुलिस थाने लाया गया. यह मामला रविवार 11 जनवरी को गुड़िया बाग इलाके में एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान शुरू हुआ, जिसने बाद में पुलिस स्टेशन के अंदर हंगामे का रूप ले लिया.
सार्वजनिक कार्यक्रम में हुआ विवाद
गौरांग तिवारी और उसकी पत्नी के बीच धार्मिक आयोजन के दौरान किसी बात को लेकर तीखी बहस हो गई. पत्नी का आरोप है कि इस दौरान उनके पति ने उनके साथ सार्वजनिक रूप से मारपीट की. घटना की सूचना मिलने पर दिल्ली गेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को पूछताछ के लिए थाने ले आई.
थाने के अंदर बदला माहौल
रिपोर्ट के अनुसार, थाने में गौरांग तिवारी को थाना प्रभारी के कार्यालय में कुर्सी पर बैठाया गया, जबकि उसकी पत्नी और सास को बाहर बैठने के लिए कहा गया. यही बात पत्नी को नागवार गुजरी. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड करते हुए थाना प्रभारी के कमरे में प्रवेश करती है.
महिला पुलिसकर्मी से भी हुई बहस
वीडियो में एक महिला पुलिसकर्मी उसे रोकने की कोशिश करती नजर आती है. इस दौरान महिला कहती है कि उसे छूने की कोशिश न की जाए और आरोप लगाती है कि पुलिस उसके पति का पक्ष ले रही है. महिला खुद को पीड़िता बताते हुए सिस्टम पर गंभीर आरोप लगाती दिखती है.
सास ने भी खोया आपा
वीडियो में मौजूद एक अन्य महिला, जिसे गौरांग तिवारी की सास बताया जा रहा है, भी गुस्से में नजर आती है. वह चप्पल निकालकर गाली-गलौज करते हुए गौरांग की ओर फेंकने का इशारा करती दिखाई देती है. थाने में मौजूद अन्य लोग स्थिति को शांत कराने की कोशिश करते नजर आते हैं.
आरोपी को मिल रहा संरक्षण
पत्नी का कहना है कि मारपीट के आरोपों के बावजूद उनके पति को हिरासत में नहीं लिया गया और पुलिस उसके साथ नरमी बरत रही है. महिला आरोप है कि थाने में मौजूद कुछ लोग भी उनके पति का समर्थन कर रहे थे, जिससे वह और ज्यादा आक्रोशित हो गईं.
गौरांग तिवारी ने आरोपों से किया इनकार
मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, गौरांग तिवारी ने सभी आरोपों को खारिज किया है. तिवारी कहना है कि शादी के कुछ समय बाद से ही पत्नी और ससुराल पक्ष उन्हें परेशान कर रहे हैं. यह मामला 2024 में कोर्ट तक भी पहुंचा है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनसे समझौते के नाम पर पैसे की मांग की जा रही है.
पुलिस ने क्या कहा?
थाना प्रभारी का कहना है कि यह पति-पत्नी के बीच का आपसी विवाद है और मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस मामले में किसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है या नहीं. वायरल वीडियो के बाद यह मामला चर्चा में बना हुआ है और पुलिस की भूमिका को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं.
नोट- वीडियो शेयर नहीं किया गया है, क्योंकि वीडियो के अंदर गाली-गलोच था.
ये भी पढ़ें- इलाज न मिलने पर भड़का शख्स, कोबरा को साथ लेकर सड़क किया जाम
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us