शराब के नशे में धुत्त व्यक्ति ने की कुल्हाड़ी से हमला करके अपने दोस्त की हत्या

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के एक गांव में एक व्यक्ति ने अपने साथ शराब पी रहे अपने दोस्त की किसी विवाद के बाद कुल्हाड़ी से हमला करके कथित रूप से हत्या कर दी.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
शराब के नशे में धुत्त व्यक्ति ने की कुल्हाड़ी से हमला करके अपने दोस्त की हत्या

शराब के नशे में धुत्त व्यक्ति ने की कुल्हाड़ी से हमला करके अपने दोस्त( Photo Credit : फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के एक गांव में एक व्यक्ति ने अपने साथ शराब पी रहे अपने दोस्त की किसी विवाद के बाद कुल्हाड़ी से हमला करके कथित रूप से हत्या कर दी. हमीरपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) श्लोक कुमार ने शनिवार को बताया कि ललपुरा थाना क्षेत्र के कंडौर गांव में शुक्रवार शाम बल्लू निषाद और लल्ला सिंह (40) अपने पांच-छह साथियों के साथ शराब पी रहे थे. इसी दौरान नशे में धुत्त बल्लू और लल्ला के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद बल्लू ने लल्ला की कुल्हाड़ी से हमला करके कथित रूप से हत्या कर दी और उसने शव अपने घर के पिछवाड़े बने शौचालय के गड्ढे में छिपा दिया.

Advertisment

यह भी पढ़ें: रंजीत बच्चन हत्याकांड का शूटर मुठभेड़ में घायल, अस्पताल में भर्ती

उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर शव बरामद कर लिया गया और बल्लू को गिरफ्तार कर लिया गया. एसपी ने बताया कि बल्लू के खिलाफ थाने में पहले भी कई मामले दर्ज हैं. उससे पूछताछ की जा रही है और शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

Source : Bhasha

Murder hamirpur up news hindi Crime news
      
Advertisment