अखिलेश की सांसद पत्नी डिंपल यादव बोलीं, बीजेपी जनता को बरगलाने में कामयाब रही

सपा नेता डिंपल यादव ने कहा कि सपा सरकार ने शानदार विकास कार्य किए और उसी आधार पर विधानसभा का चुनाव लड़ा गया, लेकिन बीजेपी जनता को बहकाने-बरगलाने में कामयाब रही।

सपा नेता डिंपल यादव ने कहा कि सपा सरकार ने शानदार विकास कार्य किए और उसी आधार पर विधानसभा का चुनाव लड़ा गया, लेकिन बीजेपी जनता को बहकाने-बरगलाने में कामयाब रही।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
अखिलेश की सांसद पत्नी डिंपल यादव बोलीं, बीजेपी जनता को बरगलाने में कामयाब रही

समाजवादी पार्टी डिंपल यादव (फाइल फोटो)

समाजवादी पार्टी (सपा) की नेता और सांसद डिंपल यादव ने कहा कि सपा सरकार ने शानदार विकास कार्य किए और उसी आधार पर विधानसभा का चुनाव लड़ा गया, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) जनता को बहकाने-बरगलाने में कामयाब रही। यही वजह है कि सपा के विकास का मुद्दा उनके छल-प्रपंच से दब गया, फिर भी निराश होने की कोई बात नहीं है।

Advertisment

उन्होंने कहा, 'लोकतंत्र में हार-जीत होती रहती है, लेकिन जो हमारे संघर्ष में साथ रहेगा, सत्ता में आने पर उसे सम्मान दिया जाएगा।'

पार्टी मुख्यालय पर सपा महिला सभा की बैठक को संबोधित करते हुए डिंपल ने कहा कि पार्टी के संघर्षशील नेता फिर सत्ता की वापसी में सफल होंगे। महिलाओं का भी पार्टी को मजबूती देने में योगदान रहा है। किसानों, नौजवानों, महिलाओं आदि के सहयोग एवं संघर्ष से ही सपा की सरकार बनी थी।

और पढ़ें: अखिलेश ने साधा योगी पर निशाना,कहा- जितनी बिजली पहले से ही मिल रही है, उतने ही की घोषणा करना निरर्थक

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने नर-नारी समता के सिद्धांत को माना है। सबसे ज्यादा छात्राओं और महिलाओं को सम्मानजनक अवसर मिला था। समाजवादी पेंशन और कन्या विद्याधन के साथ ही लैपटॉप योजना से सबसे ज्यादा लाभ का अवसर भी लड़कियों को ही मिला था।

बैठक में महिला सभा की प्रदेश कार्यकारिणी, जिला, महानगर अध्यक्ष, विधानसभा अध्यक्ष, महासचिव आदि ने भागीदारी की।

इस दौरान नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, अरविंद सिंह एमएलसी, जूही सिंह सहित महिला सभा की उपाध्यक्ष शीला सिंह आदि मौजूद रहीं।

Source : IANS

BJP Dimple Yadav Akhilesh Yadav Samajwadi Party
      
Advertisment