समाजवादी पार्टी में तेज हुई भगदड़, एक और MLC ने थामा बीजेपी का हाथ

शुक्रवार को समाजवादी पार्टी एमएलसी सरोजनी अग्रवाल ने इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का दामन थाम लिया।

शुक्रवार को समाजवादी पार्टी एमएलसी सरोजनी अग्रवाल ने इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का दामन थाम लिया।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
समाजवादी पार्टी में तेज हुई भगदड़, एक और MLC ने थामा बीजेपी का हाथ

रीता बहुगुना जोशी के साथ सरोजनी अग्रवाल (फोटो-ANI)

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त के बाद कमजोर पड़ी समाजवादी पार्टी (सपा) को एक और झटका लगा है। शुक्रवार को समाजवादी पार्टी एमएलसी सरोजिनी अग्रवाल ने इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का दामन थाम लिया।

Advertisment

समाजवादी पार्टी सूत्रों की मानें तो इनके अलावा एमएलसी मधुकर जेटली भी इस्तीफा दे सकते हैं।

आपको बता दें की 29 जुलाई को ही समाजवादी पार्टी के दो वरिष्ठ नेताओं बुक्कल नवाब और यशवंत सिंह ने विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) से इस्तीफा दे दिया था और बाद में बीजेपी में शामिल हो गए थे।

दोनों नेता मुलायम सिंह यादव के करीबी रहे थे और अखिलेश यादव की बेरुखी से नाराज थे।

राष्ट्रीय शिया समाज के संस्थापक सदस्य बुक्कल नवाब ने पार्टी छोड़ते हुए कहा था कि एक साल से वह पार्टी में घुटन महसूस कर रहे थे। समाजवादी पार्टी एक अखाड़ा बन गया है। पार्टी में मुलायम सिंह यादव का अपमान हो रहा है।

समाजवादी पार्टी एमएलसी का इस्तीफा कुछ मंत्रियों को एमएलसी बनाने का रास्ता बनाने के तौर पर देखा जा रहा है। रिक्त सीट पर बीजेपी नेता उपचुनाव लड़ सकते हैं।

और पढ़ें: 9 अगस्त को सपा मनाएगी 'देश बचाओ-देश बनाओ' दिवस

HIGHLIGHTS

  • समाजवादी पार्टी एमएलसी सरोजनी अग्रवाल ने पार्टी से दिया इस्तीफा, बीजेपी में शामिल
  • पिछले दिनों बुक्कल नवाब और यशवंत सिंह ने एमएलसी और सपा से इस्तीफा दे दिया था
  • सूत्रों के मुताबिक, एमएलसी मधुकर जेटली भी इस्तीफा दे सकते हैं

Source : News Nation Bureau

MLC BJP Sarojini Agarwal Samajwadi Party Akhilesh Yadav
Advertisment