गोमती रिवर फ्रंट के बाद अब योगी ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट की जांच के दिए आदेश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव के महात्वाकांक्षी प्रोजेक्ट आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे की जांच के आदेश दिए हैं।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
गोमती रिवर फ्रंट के बाद अब योगी ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट की जांच के दिए आदेश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश की पूर्ववर्ती अखिलेश सरकार की एक और प्रोजेक्ट अब जांच के घेरे में आ गई है। गोमती रिवर फ्रंट प्रोजेक्ट के बाद योगी ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे की जांच के आदेश दिए हैं।

Advertisment

उत्तर प्रदेश सरकार ने 10 जिलों के जिलाधिकारियों को पत्र भेज कर आदेश दिया है कि वो पिछले 18 महीने में हुए जमीन खरीद के हर मामले की जांच करें।

आरोप है कि जमीन अधिग्रहण में कुछ लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए कृषि वाली जमीन को रिहाइशी जमीन की श्रेणी में दिखाया गया था। जिससे कि उन्हें सरकार से ज्यादा मुआवजा मिल सके। 

एक्सप्रेस-वे परियोजना के लिए 10 जिलों के 232 गांवों में लगभग 3,500 हेक्टेयर भूमि 30,456 किसानों की सहमति से खरीदी गई थी। जमीन के लिए भुगतान को छोड़कर परियोजना की अनुमानित लागत 11526.73 करोड़ रुपये तय की गई थी।

और पढ़ें: यूपी में बंद की अखिलेश की 'समाजवादी पेंशन योजना', साइकिल ट्रैक भी हटाएगी सरकार

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे अखिलेश यादव के महात्वाकांक्षी प्रोजेक्ट में से एक था। उन्होंने विधानसभा चुनाव से ठीक पहले एक्सप्रेस वे का उद्घाटन किया था और पूरे चुनाव में काम की तारीफ की थी।

अखिलेश ने एक जनसभा में कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अगर इस एक्सप्रेस वे पर चलेंगे तो वह समाजवादी पार्टी को ही वोट देंगे।

और पढ़ें: योगी सरकार ने अखिलेश की स्मार्टफोन स्कीम को किया रद्द, जानें देर रात और कौन से फैसले लिये गये

अब योगी आदित्यनाथ ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे की जांच के लिए आदेश दिये हैं। इससे पहले योगी ने गोमती रिवर फ्रंट की जांच के आदेश दिये थे।

आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें

HIGHLIGHTS

  • आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे की होगी जांच, योगी आदित्यनाथ ने दिये जांच के आदेश
  • एक्सप्रेसवे के लिए खरीदी गई जमीन में धांधली का है आरोप
  • अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनाव से पहले एक्सप्रेस वे का किया था उद्घाटन

Source : News Nation Bureau

Yogi Adityanath Akhilesh Yadav Lucknow-Agra expressway
      
Advertisment