Advertisment

सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव बोले, देश में जाति आधारित जनगणना जरूरी, हम सत्‍ता में आए तो अमल करेंगे

सपा प्रमुख ने कहा, “फौज को अगर जगह चाहिए तो हमारे पास चंबल- यमुना के पास बहुत जगह है. जितनी चाहे उतनी जगह फौज को दे दें.”

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव बोले, देश में जाति आधारित जनगणना जरूरी, हम सत्‍ता में आए तो अमल करेंगे

अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

Advertisment

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने रविवार को कहा कि जब सम्राट हर्षवर्धन यहां आते थे तो सबकुछ दान करके चले जाते थे. सरकार ने अभी तक कुछ दान नहीं किया. हम चाहेंगे कि केंद्र सरकार यहां पर स्थित किला प्रदेश सरकार को दान कर दे. कुम्भ मेले में श्री पंचायती निरंजनी अखाड़ा में इसके सचिव नरेंद्र गिरि और अन्य साधु संतों के साथ प्रसाद ग्रहण करने के बाद अखिलेश ने संवाददाताओं से कहा, “प्रदेश सरकार अगली कैबिनेट बैठक कुम्भ मेले में करने जा रही है. योगी सरकार इस कैबिनेट में प्रस्ताव पारित कर इसे केंद्र के पास भेज दें. कुम्भ खत्म होते होते कम से कम किला तो दिलवा दें.” सपा प्रमुख ने कहा, “फौज को अगर जगह चाहिए तो हमारे पास चंबल- यमुना के पास बहुत जगह है. जितनी चाहे उतनी जगह फौज को दे दें.”

उल्लेखनीय है कि केंद्र की पहल पर हाल ही में किला स्थित अक्षयवट और सरस्वती कूप को आम लोगों के दर्शन के लिए खोला गया है. अकबर द्वारा बनवाया गया यह किला सेना के नियंत्रण में है.

यह भी पढ़ें- प्रणब मुखर्जी को भारतरत्न मिलने पर बोले आजम खान, RSS की दावत कबूलने का मिला इनाम

समाजवादी पार्टी पर जातिगत राजनीति के आरोप लगाए जाने के बारे में पूछे जाने पर सपा प्रमुख ने कहा, “हम चाहते हैं कि सभी जातियों की गणना कर ली जाए. किसी जाति को दूसरी जाति के प्रति नफरत फैलाने का मौका न मिले. मैं गंगा मइया की कसम खाकर आपको भरोसा दिलाता हूं कि हम सत्ता में आए तो जातियों के आंकड़े सार्वजनिक करेंगे.”

प्रदेश सरकार द्वारा अर्धकुम्भ का नाम कुम्भ किए जाने के बारे में पूछने पर अखिलेश यादव ने कहा, “संगम और अर्धकुम्भ.. नाम बदल जाए, रंग बदल जाए और कुम्भ के किनारे कैबिनेट हो जाए. अगर किसान खुशहाल न हो, नौजवानों को नौकरी न मिले तो सब बातें अधूरी रह जाती हैं.” अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि से यह पूछे जाने पर क्या 2019 के आम चुनावों के लिए वह अखिलेश यादव को आशीर्वाद देंगे, नरेंद्र गिरि ने कहा, “पूरा का पूरा आशीर्वाद है.”

Source : PTI

Samajwadi Samrat Harshvardhan Kumbh Mela Lok Sabha Elections 2019 BJP army prayagraj fort Samajwadi Party 2019 Lok Sabha Elections Akhilesh Yadav allahabad fort
Advertisment
Advertisment
Advertisment