उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने संकेत दिए हैं कि अगले साल लोकसभा चुनाव में वह कन्नौज से उम्मीदवार बन सकते हैं।
इस सीट से फिलहाल उनकी पत्नी डिम्पल यादव सांसद हैं। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों में उनका मन सामाजिक विचारक राम मनोहर लोहिया के पसंदीदा क्षेत्र कन्नौज से उम्मीदवार बनने का है।
अखिलेश यादव फिलहाल उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य हैं।
उन्होंने अपनी संसदीय यात्रा वर्ष 2000 में कन्नौज से ही शुरू की थी। उनकी पत्नी वर्ष 2012 में वहां हुए उपचुनाव में जीतकर संसद भवन पहुंची थीं। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने चार सीटें जीती थीं, जिसमें कन्नौज सीट भी शामिल थी।
भीमा-कोरेगांव हिंसा के आरोपी को बचा रहा है पीएमओ: प्रकाश अंबेडकर
Source : IANS