अखिलेश यादव ने साधा प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन योजना पर निशाना

श्रम योगी मान-धन योजना के अंतर्गत असंगठित कामगार 60 वर्ष के बाद मासिक पेंशन के रूप में तीन हजार रुपये का लाभ उठा सकते हैं

श्रम योगी मान-धन योजना के अंतर्गत असंगठित कामगार 60 वर्ष के बाद मासिक पेंशन के रूप में तीन हजार रुपये का लाभ उठा सकते हैं

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
अखिलेश यादव ने साधा प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन योजना पर निशाना

अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए 'प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन योजना' को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा है. उन्होंने बुधवार को ट्वीट कर कहा, "लीजिए एक और भ्रामक प्रचार शुरू कि 'श्रम योगी मानधन योजना' में असंगठित क्षेत्र के लोगों को 18 से 40 के बीच अलग-अलग उम्र व अलग-अलग राशि रु 55 से 200 जमा करने पर भी 60 साल होने पर सबको रु 3000 मिलेंगे.

Advertisment

ये भी पढ़ें - कश्मीर के लिए सीआरपीएफ की नई आतंकरोधी रणनीति : रुको, देखो, समय लो

अगर ये भाजपाई झूठ सच है तो लोग 40 साल में ही जुड़ेंगे और रु 55 ही जमा करेंगे."अभी हाल में केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना की शुरुआत की है. इसकी शुरुआत कल उत्तर प्रदेश में राज्यपाल राम नाईक और श्रममंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने की है. इसके अंतर्गत असंगठित कामगार जिसकी मासिक आय 15 हजार से अधिक न हो, उम्र 18 से 40 वर्ष तक हो, जो ईपीएफ , एनपीएस और ईएसआइसी का सदस्य न हो, आयकर दाता न हो वैसे असंगठित कर्मकार पेंशन योजना से जुड़कर 60 वर्ष के बाद मासिक पेंशन के रूप में तीन हजार रुपये का लाभ उठा सकते हैं. 

ये भी पढ़ें - सीरिया में अमेरिकी सैनिकों को रखने पर 100 फीसदी सहमत थे ट्रंप : रिपोर्ट

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानान पेंशन योजना में असंगठित कामगार का अंशदान उसकी आयु के अनुसार तय होगा, जो न्यूनतम 55 और अधिकतम 200 रुपये मासिक होगा. गौरतलब है कि अखिलेश यादव लगातार ट्विटर के माध्यम से भाजपा सरकार पर निशाना साध रहे हैं.

Source : IANS

Lucknow BJP lok sabha election 2019 Uttar Pradesh SP shram yogi man dhan yojna Akhilesh Yadav PM Narendra Modi
Advertisment