सपा के ज्यादातर नेता भाजपा के प्रति जहर उगलते रहते हैं : जयप्रकाश रावत
देवकीनंदन ठाकुर को फिर मिली जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा-विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता से काम करेंगे
वारकरी की सुरक्षित यात्रा के पुख्ता इंतजाम : एकनाथ शिंदे
थाईलैंड कैबिनेट ने फुमथाम को कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त किया
जिस टेंडर में मेरा कोई रोल नहीं, उस मामले में ईडी ने की पूछताछ : सतेंद्र जैन
यमन में गैस स्टेशन पर हौथी हमले में एक व्यक्ति की मौत, 14 घायल
IND vs ENG: 269 रन बनाकर OUT हुए शुभमन गिल, बर्मिंघम में बना दिए ये 10 बड़े रिकॉर्ड, जिन्हें जानना है जरूरी
पेइचिंग : 2025 वैश्विक डिजिटल अर्थव्यवस्था सम्मेलन उद्घाटित

CM संयम रखें, पिता जी के बारे में कुछ कहा...तो हम भी कुछ बोल देंगे : अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीएम योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने सीएम योगी को नसीहत देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री को भाषा पर संयम रखना चाहिए, वो हमारे पिताजी के बारे में कुछ कहेंगे तो हम भी उनके पिता जी के बारे में कुछ कह सकते हैं.

उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीएम योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने सीएम योगी को नसीहत देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री को भाषा पर संयम रखना चाहिए, वो हमारे पिताजी के बारे में कुछ कहेंगे तो हम भी उनके पिता जी के बारे में कुछ कह सकते हैं.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Akhilesh Yadav Vs Yogi Adityanath

अखिलेश यादव का सीएम योगी पर तंज( Photo Credit : न्यूज नेशन)

उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीएम योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने सीएम योगी को नसीहत देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री को भाषा पर संयम रखना चाहिए, वो हमारे पिताजी के बारे में कुछ कहेंगे तो हम भी उनके पिता जी के बारे में कुछ कह सकते हैं. दरअसल, सीएम योगी ने शुक्रवार को एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा, मुलायम सिंह को अखिलेश यादव के अब्बा जान हैं. जिसके बाद सीएम के इस बयान पर अखिलेश यादव भड़क गए और प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाषा पर संयम रखने की नसीहत दी.

Advertisment

यह भी पढ़ें : आखिर क्यों पीएम आवास किराए पर चढ़ाने को मजबूर हैं इमरान खान?

इस मौके पर अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश और केंद्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि दिल्ली और उत्तर प्रदेश उत्तर में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के होने के बाद भी सबसे ज्यादा दुखी किसान है. समाजवादी पार्टी की सरकार आई तो किसानों के साथ इंसाफ होगा. भारतीय जनता पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था. आज किसानों की आय क्या है, बताए भारतीय जनता पार्टी. उत्तर प्रदेश में अमूल (Amul) के जो डेरी प्लांट लगे हैं, उसमें उत्तर प्रदेश के किसानों का दूध नहीं लिया जा रहा है. अमूल (Amul) के प्लांट में दूध गुजरात से आ रहा है.

यह भी पढ़ें : 50 करोड़ लोगों का वैक्सीनेशन हुआ, आत्मनिर्भर होते भारत का नया सामर्थ्य है: PM

बता दें कि लखनऊ में उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान दूसरे दलों को छोड़कर आज कई नेताओं ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. सोशल मीडिया सेंसेशन काजल निषाद ने समाजवादी पार्टी को जॉइन किया. वहीं, पूर्व सांसद राजपाल सैनी भी समाजवादी पार्टी में शामिल हुए. सत्यानंद गिरी ने भी समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली.

समाजवादी पार्टी का दामन थामने वाले नेता

  • काजल निषाद (पूर्व प्रत्याशी कांग्रेस)
  • राजपाल सैनी (पूर्व सांसद,बीएसपी),
  • सिवान सिंह (पूर्व प्रत्याशी, बीएसपी)
  • महामंडलेश्वर सत्यानंद गिरी
  • तूफान निषाद(पूर्व प्रत्याशी)

 

HIGHLIGHTS

  • अखिलेश यादव ने सीएम योगी को दी नसीहत
  • 'सीएम योगी अपनी भाषा संतुलित रखें'
  • 'मेरे पिता को कुछ कहेंगे, हम भी कुछ कह देंगे'
Yogi Adityanath Akhilesh Yadav CM Yogi Adityanath SP Chief Akhilesh Yadav पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव akhilesh yadav statement समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव Akhilesh Yadav targeted CM Yogi Adityanath Akhilesh Yadav press conference पूर्व सीएम अखिल
      
Advertisment