अखिलेश यादव का CM योगी पर निशाना, बोले- सरकार कब तक गरीबों की मौत का तमाशा देखेगी

अखिलेश यादव ने अपने जारी बयान में कहा कि कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के चलते लोगों की जिंदगी ठहर गई है.

अखिलेश यादव ने अपने जारी बयान में कहा कि कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के चलते लोगों की जिंदगी ठहर गई है.

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
Akhilesh yadav

Akhilesh yadav( Photo Credit : फाइल फोटो)

Coronavirus (Covid-19): समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि प्रदेश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) कामयाब नहीं है. इसमें लगातार उजागर हो रहे प्रदेशव्यापी गड़बड़झाले का संज्ञान लेकर सरकार को गड़बड़ी रोकनी चाहिए. अखिलेश यादव ने अपने जारी बयान में कहा कि कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन (Lockdown) के चलते लोगों की जिंदगी ठहर गई है. यह समय जनता की भूख और धैर्य की परीक्षा लेने का भी नहीं है. उत्तर प्रदेश में पीडीएस कामयाब नहीं है. इसमें लगातार उजागर हो रहे गड़बड़झाले का संज्ञान लेकर सरकार को इसे रोकना चाहिए. सरकार किस बात का इंतजार कर रही है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- कोरोना संकट : बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, रात को 2 बजे भी हम करेंग मदद

प्रदेश में पीडीएस कामयाब नहीं

उन्होंने कहा कि राशन वितरण में लगातार अनियमितताएं बरती जाने की शिकायतें आ रही हैं. सरकारी तंत्र पीडीएस (Coronavirus (Covid-19), Lockdown Part 2 Day 1, Lockdown 2.0 Day one, Corona Virus In India, Corona In India, Covid-19) के मामलों में घोटाला राजनीति ही चला रहा है, और इसमें उसके अपने स्वार्थ हैं. सपा मुखिया ने कहा, "बदायूं में राशन लेने गई एक महिला तीन घंटे तक धूप में लाइन में खड़ी रही, बेहोश होकर गिर गई और वहीं उसकी मौत हो गई. यह दुखदायी घटना है. सरकार कब तक गरीबों की मौत का तमाशा देखती रहेगी. राशनकार्ड धारकों को ही जब निर्धारित राशन नहीं मिल पा रहा है तो उन गरीबों, जरूरतमंदों को कौन पूछेगा जिनके पास राशनकार्ड या आधारकार्ड नहीं है."

Akhilesh Yadav corona-virus lockdown corona
      
Advertisment