मंगलवार सुबह लखनऊ से प्रयागराज जा रहे समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश पुलिस ने एयरपोर्ट पर रोक लिया. अखिलेश यादव लखनऊ एयरपोर्ट से प्रयागराज के लिए रवाना होने वाले थे, लेकिन उन्हें रास्ते में ही रोक लिया गया. अखिलेश यादव इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्र संघ के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे. इसके बाद अखिलेश यादव ने अपने टि्विटर पर जानकारी देते हुए कहा कि सरकार मेरे एक छात्र नेता के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने से इतना डर रही है कि मुझे लखनऊ एयरपोर्ट पर रोका जा रहा है.
>
Source : News Nation Bureau