/newsnation/media/post_attachments/images/2022/05/29/akhilesh-yadav-27.jpg)
Akhilesh Yadav ( Photo Credit : Twitter/ANI)
देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि है. वो किसानों के मसीहा कहे जाते थे. उसकी बनाई पार्टी रालोद अब समाजवादी पार्टी की सहयोगी है. कभी समाजवादी पार्टी चरण सिंह के ही शिष्य रहे मुलायम सिंह यादव ने बनाई थी. किसानों के मसीहा कहे जाने वाले चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर उन्हें सभी दलों के नेताओं ने याद किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी, तो समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी. अखिलेश यादव ने चौधरी चरण सिंह को श्रद्धांजलि देने के बाद बीजेपी पर जोरदार हमला बोला और बीजेपी को किसान विरोधी पार्टी करार दिया
चौधरी साहब ने किसानों के लिए किया आजीवन संघर्ष
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि वो देश के किसानों के सबसे बड़े नेता रहें. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद किसानों के सम्मान और हक के लिए अगर किसी ने संघर्ष किया था तो चौधरी चरण सिंह ने किया. उनके बताए रास्ते पर चलकर ही किसान खुश रह सकता है. उन्होंने कहा कि आज जब हम पीछे मुड़कर देखते हैं तो जैसी सरकार भाजपा की है, उन्होंने किसानों के सपनों को चकनाचूर कर दिया है. जिस रास्ते पर आज भाजपा सरकार ले जा रही है उससे किसान बर्बादी की ओर चला जाएगा.
ये भी पढ़ें: मन की बात : प्रधानमंत्री ने योग और स्वच्छता पर दी ये सीख, Start-Up को भी सराहा
आज जब हम पीछे मुड़कर देखते हैं तो जैसी सरकार भाजपा की है, उन्होंने किसानों के सपनों को चकनाचूर कर दिया है। जिस रास्ते पर आज भाजपा सरकार ले जा रही है उससे किसान बर्बादी की ओर चला जाएगा: सपा प्रमुख अखिलेश यादव, लखनऊ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 29, 2022
HIGHLIGHTS
- अखिलेश यादव ने चौधरी चरण सिंह को दी श्रद्धांजलि
- अखिलेश ने बीजेपी सरकार पर बोला हमला
- बीजेपी को बताया किसान विरोधी पार्टी
Source : News Nation Bureau