EVM की गड़बड़ी पर अखिलेश ने EC से मांगा जवाब, कहा बैलेट पेपर से हों चुनाव
अखिलेश यादव ने ईवीएम गड़बड़ी को लेकर चुनाव आयोग से सफाई मांगी है। कांग्रेस, बसपा (बहुजन समाज पार्टी) के बाद अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव ईवीएम गड़बड़ी को लेकर आयोग से स्पष्टीकरण मांगा है। इसके साथ ही अखिलेश यादव ने भविष्य में होने वाले किसी भी गठबंधन में शामिल होने की बात कही।
अखिलेश ने कहा कि, 'ईवीएम में भी घोटाला हुआ है, बहराइच से भी ऐसी शिकायत आई है की कोई भी बटन दबाया गया तो वोट बीजेपी को गया'।'
EVM mein gadbadi par chunaav aayog jawab de: Akhilesh Yadav pic.twitter.com/hcicxOLEG6
— ANI UP (@ANINewsUP) April 15, 2017
EC should answer on cases of EVM tampering.In future want elections be held on ballot paper:Akhilesh Yadav
— ANI UP (@ANINewsUP) April 15, 2017
अखिलेश ने कहा, 'ईवीएम कब खराब हो जाए, सॉफ्टवेयर कब खराब हो जाये क्या पता? मशीन का कोई भरोसा नहीं। ईवीएम में सॉफ्टवेयर कौन डालता है? कौन इसे देखता है? हमें सिर्फ बैलेट पर भरोसा है, सभी चुनाव सिर्फ बैलेट पेपर से होना चाहिए।'
गठबंधन के लिए तैयार सपा
अखिलेश यादव ने कहा कि आने वाले समय में देश में जो भी गठबंधन बनेगा, समाजवादी पार्टी उसमें अहम भूमिका निभाएगी।
Aane wale samay mein desh mein jo bhi gathbandan banega, SP usme aham bhoomika nibhayegi: Akhilesh Yadav pic.twitter.com/e5qupMoZR0
— ANI UP (@ANINewsUP) April 15, 2017
इससे पहले अखिलेश यादव ने दिल्ली में पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की थी। बनर्जी से मुलाकात के बाद अगले लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के खिलाफ गठबंधन की सुगबुगाहट तेज हो गई थी।
ममता बनर्जी से दिल्ली आकर मिले अखिलेश यादव, क्या है 2019 गठबंधन की तैयारी!
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी के खिलाफ गठबंधन की अटकलें तेज हो गई हैं। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती भी बीजेपी के खिलाफ महागठबंधन के संकेत दे चुकी हैं। मायावती के बयान के बाद अखिलेश का बयान काफी अहम माना जा रहा है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी को सत्ता में आने से रोकने के लिये वो किसी भी दल के साथ हाथ मिलाने के लिये तैयार हैं। उन्होंने कहा था कि बीजेपी का विजयरथ रोकना होगा और उसके लिये वो किसी भी दल को समर्थन दे या ले सकती हैं।
अंबेडकर जयंती के मौके पर मायावती ने आरोप लगाया कि कि बीजेपी ने चुनाव जीतने के लिये उत्तर प्रदेश की 403 में से 250 सीटों पर EVM से छेड़छाड़ की।
यूपी चुनाव के बाद सभी विपक्षी दलों के बीच बीजेपी का विजयरथ रोकने के लिए लगातार महागठबंधन की बात की जा रही है और इस दिशा मे विपक्षी पार्टियों के नेताओं के बीच मुलाक़ातों का दौर भी जारी हो गया है।
योगी सरकार में क़ानून व्यवस्था पर हमला बोलते हुए अखिलेश ने कहा, 'लोगों को ज़िंदा जलाया जा रहा है और पुलिस लगातार पिट रही है। राज्य में लगातार हत्याएं हो रही हैं।'
अखिलेश ने कहा, 'कन्नौज में बीजेपी वालों ने पुलिस वालों को दौड़ा दौड़ाकर पीटा। जनता को अहसास हो रहा है कि उनको धोखा देकर यूपी की सरकार बनी है, जाती और धर्म के आधार पर बहका कर सरकार बनी है।'
अखिलेश ने योगी सरकार पर गरीब विरोधी होनोे का आरोप लगाया। अखिलेश ने कहा कि योगी सरकार ने समाजवादी पेंशन बंद कर गरीबों की जिंदगी मुश्किल में डाल दी है।
और पढ़ें: मायावती ने दिये महागठबंधन के संकेत, बोलीं- बीजेपी को रोकने के लिये किसी भी दल से हाथ मिलाने को तैयार
HIGHLIGHTS
- बसपा सुप्रीमो मायावती के बाद अब अखिलेश यादव ने गठबंधन को लेकर भरी हामी
- अखिलेश ने कहा भविष्य में बनने वाली किसी गठबंधन में अहम भूमिका निभाएगी सपा
Source : News State Beureau