/newsnation/media/post_attachments/images/2020/12/21/akhilesh-yadav-19.jpg)
योगी सरकार पर अखिलेश यादव का बड़ा हमला.( Photo Credit : न्यूज नेशन)
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार पर तीखा प्रहार किया. यादव ने सपा सांसद आजम खान के समर्थन में ट्वीट कर कहा कि राज्य सरकार को सपा सांसद पर लगाये गए झूठे मुकदमे में हार मिलेगी.
अखिलेश यादव ने सोमवार को ट्वीट किया, 'जिस प्रकार हाथरस कांड में भाजपा सरकार के झूठ की पोल खुली है, उससे उत्तर प्रदेश में झूठे मुकदमों की कलई खुलनी शुरू हो गयी है. न्यायपालिका और लोकतंत्र में विश्वास रखते हुए हमें पूरा भरोसा है कि आजम खान साहब के खिलाफ झूठे मुकदमे में भी राज्य सरकार को हार मिलेगी और उन्हें बहुत जल्द इंसाफ मिलेगा.'
रामपुर के सपा सांसद आजम खान इस समय सीतापुर जेल में बंद हैं और उन पर कई मुकदमे दर्ज हैं. कानूनी प्रक्रिया का सामना कर रहे आजम खान के लिए एक बड़ा सदमा यह भी है कि रामपुर में तमाम जगहों से उनका या परिवार का नाम हटाकर महापुरुषों के नाम पर रखा जा रहा है.
Source :