Advertisment

अखिलेश यादव बोले, लोकसभा चुनाव में साथ लड़ेगी सपा-कांग्रेस

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को कहा, 'आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में साथ लड़ेगी।'

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
अखिलेश यादव बोले, लोकसभा चुनाव में साथ लड़ेगी सपा-कांग्रेस

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (फाइल फोटो-PTI)

Advertisment

2019 लोकसभा चुनावों में भी समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन बरकरार रहेगी। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को कहा, 'आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में साथ लड़ेगी।'

समाजवादी पार्टी करीब 6 महीने पहले हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ मिलकर लड़ी थी और गठबंधन को करारी शिकस्त करना पड़ा था।

वृन्दावन पुहंचे अखिलेश ने कहा, 'प्रधानमंत्री 15 दिन पहले ही दिवाली ला देने की बात कर रहे हैं। वे जरा व्यापारियों से तो जाकर पूछें कि उनके लिए दिवाली पहले आ गई या फिर दिवाली से काफी पहले ही उनका दिवाला निकल गया।'

और पढ़ें: GST में बदलाव पर बोले पीएम मोदी, देश 15 दिन पहले ही मना रहा दिवाली

अखिलेश यादव ने मोदी सरकार से सवाल किया, 'नोटबंदी से कौन सा और कितना भ्रष्टाचार कम हुआ है. इसका जवाब साल भर बाद भी नहीं दे पा रहे बीजेपी वाले।'

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश ने मोदी सरकार पर तीखे प्रहार करते हुए बीजेपी को सबसे झूठी पार्टी करार दिया और उत्तर प्रेदश के योगी सरकार को आड़े हाथों लिया।

और पढ़ें: उद्धव की BJP को चुनौती, मध्यावधि चुनाव करा के दिखाओ

Source : News Nation Bureau

congress Alliance Samajwadi Party Akhilesh Yadav
Advertisment
Advertisment
Advertisment