उत्तर प्रदेश में आए दिन हो रहे एनकाउंटर को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई है. अखिलेश यादव ने कहा, ज्यादातर एनकाउंटर फेक (नकली, Fake) हुए हैं. यह बात केवल विपक्षी पार्टियां कह रही हैं, ऐसा नहीं है. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग भी ऐसा ही बोल रहा है. इसके बाद भी प्रदेश में कानून व्यवस्था की हालत खराब हो रही है.
इससे पहले अखिलेश यादव ने कहा था कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री पर आपराधिक मामले चल रहे हैं, उसके बाद भी सीएम डराने वाली भाषा बोलते हैं. उसी की वजह से ऐसी घटनाएं हो रही हैं.
अखिलेश ने आगे कहा कि नोएडा में भी इस तरह जितेंद्र यादव को पुलिस ने गोली मार दी. गुर्जर और एक राजबर युवक की पुलिस ने फर्जी एनकाउंटर कर दिया. उन्होंने कहा कि फर्जी एनकाउंटर पर सरकार को कई नोटिस भी मिले हैं.