/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/21/akhilesh-yadaveee-22.jpg)
प्रतीकात्मक फोटो।( Photo Credit : फाइल फोटो)
सपा सरकार के वक्त बने लोकभवन में आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा. जिसे लेकर लगातार समाजवादी पार्टी निशाना साधती रही है. बुधवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने इस मामले पर ट्वीट करके फिर से निशाना साधा. उन्होंने कहा 'दूसरे के कामों का फीता काटनेवालों ध्यान रहे जनता आप का पत्ता काटने के लिए तैयार बैठी है.'
दरअसल सपा सरकार में बने लोकभवन के सामने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा लगाई गई है. इस पर हाल ही में अखिलेश यादव ने कहा था कि सीएम योगी ने खुद कोई काम नहीं किया है. हमारा ही काम वह प्रधानमंत्री को दिखाएंगे. हमें खुशी है कि प्रधानमंत्री सपा सरकार में बने लोकभवन को देखने के लिए आ रहे हैं.
सपा के समय हुआ ‘लोक भवन’ का निर्माण और लोकार्पण लेकिन भाजपाई अब कर रहे हैं हमारे श्रेय का अपहरण.
दूसरे के कामों का फीता काटनेवालों ध्यान रहे जनता आप का पत्ता काटने के लिए तैयार बैठी है. pic.twitter.com/IfKQDJELBS
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 25, 2019
इस पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा था कि 'लोकभवन प्रदेश का है न कि सपा का. वह समाजवादी पार्टी के पैसे से नहीं बल्कि राज्य सरकार के पैसे से बना है. अखिलेश यादव अभी भी सीएम आवास और सत्ता को भूल नहीं पाए हैं'.
यह भी पढ़ें- चार हजार किलो की है अटल जी की प्रतिमा, पीएम मोदी आज करेंगे अनावरण
अब बुधवार को फिर से अखिलेश यादव ने अपनी बात दोहराई है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि 'सपा के समय हुआ ‘लोक भवन’ का निर्माण और लोकार्पण लेकिन भाजपाई अब कर रहे हैं हमारे श्रेय का अपहरण. दूसरे के कामों का फीता काटनेवालों ध्यान रहे जनता आप का पत्ता काटने के लिए तैयार बैठी है.'
Source : News Nation Bureau