Advertisment

अखिलेश यादव का सरकार पर हमला, कहा- BJP कर रही अन्नदाता का अपमान

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि घोर निंदनीय. अब तो देश की जनता भी किसानों (Farmer) के साथ खड़ी होकर पूछ रही है. दुनिया में उठता हुआ धुआं दिखता है जिन्हें. घर की आग का मंजर, क्यों न दिखता उन्हें.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Akhilesh Yadav

अखिलेश यादव का सरकार पर हमला( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार किसानों के प्रति असंवेदनशील होकर जिस प्रकार उपेक्षापूर्ण रवैया अपना रही है, वो सीधे-सीधे अन्नदाता का अपमान है. अखिलेश यादव ने सोमवार को ट्विटर के माध्यम से लिखा कि, भाजपा सरकार किसानों के प्रति असंवेदनशील होकर जिस प्रकार उपेक्षापूर्ण रवैया अपना रही है, वो सीधे-सीधे अन्नदाता का अपमान है.

यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से पूछा- आप कृषि कानून लागू करने पर क्यों अड़े हैं?

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि घोर निंदनीय. अब तो देश की जनता भी किसानों (Farmer) के साथ खड़ी होकर पूछ रही है. दुनिया में उठता हुआ धुआं दिखता है जिन्हें. घर की आग का मंजर, क्यों न दिखता उन्हें.

यह भी पढ़ें : 'गोरखपुर महोत्सव के मंच में बिखरेगा खादी का जलवा'

इससे पहले उन्होंने लिखा कि सपा (SP) के समय में पूवार्ंचल की खुशहाली के समाजवादी एक्सप्रेस-वे का काम शुरू हुआ था, जिसे भाजपा सरकार बना न सकी. अब सपा की सरकार आयेगी और हवाई जहाज उतारकर इसका उद्घाटन करेगी. उप्र की जनता त्रस्त है भाजपा (BJP) सरकार के ऐसे विकास से. नाम है एक्सप्रेस-वे, पर बना रही है बैलगाड़ी की चाल से.

Source : IANS

SP President Akhilesh Yadav अखिलेश यादव पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव Farmer Akhilesh Yadav News बीजेपी सरकार Akhilesh Yadav SP Chief Akhilesh Yadav EX CM Akhilesh Yadav akhilesh yadav statement किसान आंदोलन
Advertisment
Advertisment
Advertisment