पुलवामा हमला: फिदायीन हमले में शहीद हुए प्रदीप के घर पहुंचे अखिलेश यादव

यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव शुक्रवार दोपहर यानी आज पुलवामा फिदायीन हमले में शहीद हुए प्रदीप के घर कन्नौज पहुंचे.

यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव शुक्रवार दोपहर यानी आज पुलवामा फिदायीन हमले में शहीद हुए प्रदीप के घर कन्नौज पहुंचे.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
पुलवामा हमला: फिदायीन हमले में शहीद हुए प्रदीप के घर पहुंचे अखिलेश यादव

शहीद के परिजनों के साथ अखिलेश यादव

यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव शुक्रवार दोपहर यानी आज पुलवामा फिदायीन हमले में शहीद हुए प्रदीप के घर कन्नौज पहुंचे. अखिलेश यादव ने शहीद प्रदीप के परिजनों से मिलकर सांत्वना दी और बातचीत की. जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए फिदायीन हमले में 40 जवान शहीद हो गए वहीं कई जख्मी हो गए हैं. अखिलेश यादव ने शहीद के परिवारवालों से मुलाकात करके कहा कि आज हम सब शहीदों के परिवारों के साथ खड़े हैं. देश की भावात्मक एकता ही हमारी सबसे बड़ी शक्ति है, जो इस कठिन समय में इन परिवारों और देश के हर नागरिक का हौसला बनेगी.

Advertisment

शहीद की पत्नी नीरज यादव ने बताया कि वो अपने बच्चों के साथ परिवार से अलग रहती हैं आज उनके सामने एक बड़ा संकट आ गया है. उनकी बेटियों की पढ़ाई अब कैसे होगी, उनके मकान पर भी लोन है.

इसे भी पढ़ें: भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ उठाया दूसरा बड़ा कदम, राजदूत अजय बिसारिया को दिल्ली बुलाया

वहीं, शहीद प्रदीप के पिता अमर सिंह यादव ने कहा कि ये सब राजनीति की वजह से हुआ है, सरकार पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब नहीं देती और हमारे नौजवान शहीद हो रहे हैं. सरकार कहे तो सही मैं आज भी देश के लिए लड़ने को तैयार हूं. मेरा बेटा देशभक्त था जो चला गया. आगे कोई और बेटा किसी का शहीद न हो इसके लिए सरकार को अब कुछ कदम उठाने चाहिए.

परिवारवालों के मुताबिक शहीद प्रदीप छुट्टी खत्म होने पर 10 फरवरी को वह जम्मू रवाना हुए थे. 11 जनवरी को वह जम्मू पहुंचे. बुधवार सुबह भी उन्होंने घर पर फोन किया था. आखिरी बार भाभी से ही बात की थी. करीब 10 मिनट ही बात हुई थी.

Source : News Nation Bureau

Akhilesh Yadav Jammu and Kashmir Pulwama Attack pulwama terror attack martyr CRPF Attack martyr pradeep
      
Advertisment