मोदी-योगी पर अखिलेश का तंज, कहा- मोहब्बत क्या जाने जो हैं अकेले इस जमाने में

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को पत्नी के साथ आगरा में ताज महल का दीदार किया। उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे।

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को पत्नी के साथ आगरा में ताज महल का दीदार किया। उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
मोदी-योगी पर अखिलेश का तंज, कहा- मोहब्बत क्या जाने जो हैं अकेले इस जमाने में

बेंजामिन नेतन्याहू ने आगरा में ताज महल का दीदार किया (फोटो-PTI)

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को पत्नी के साथ आगरा में ताज महल का दीदार किया। उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे।

Advertisment

इस मौके पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने बेंजामिन नेतन्याहू की एक तस्वीर को ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर इशारों-इशारों में निशाना साधा।

अखिलेश यादव ने ट्विटर पर लिखा, 'मोहब्बत खींच ही लाती है अपने आशियाने में, मगर वह क्या जाने जो हैं अकेले इस जमाने में।'

आपको बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में बीजेपी के कई नेताओं और मंत्रियों ने ताजमहल पर विवादित बयान दिया था। हरियाणा के वरिष्ठ मंत्री अनिल विज ने ताजमहल को एक 'खूबसूरत कब्रिस्तान' कहकर संबोधित किया था।

वहीं बीजेपी विधायक संगीत सोम ने ताजमहल को भारतीय संस्कृति पर धब्बा बताया था। उत्तर प्रदेश की पर्यटन बुकलेट में ताजमहल का जिक्र न होने पर योगी सरकार की जमकर आलोचना हुई थी।

और पढ़ें: AAP के बागी कपिल मिश्रा को मार्शलों ने विधानसभा से किया बाहर

जिसके बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में विवादों को खत्म करने की कोशिश करते हुए आगरा का दौरा किया था। उन्होंने कहा था कि आगरा का यह प्रसिद्ध स्मारक भारतीय विरासत का एक हिस्सा है।

आगरा स्थित ताजमहल को 17वीं शताब्दी में मुगल बादशाह शहाजहां ने अपनी बेगम मुमताज महल के लिए बनवाया था। दोनों को ही ताजमहल के अंदर दफनाया गया था।

और पढ़ें: कर्नाटक में 'महाभारत', सिद्धारमैया बोले- बीजेपी कौरव, हम पांडव

Source : News Nation Bureau

Akhilesh Yadav CM Yogi Adityanath Israel Benjamin Netanyahu agra taj mahal
Advertisment