समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव से उनके आवास पर मुलाकात की।
खास बात यह है कि अखिलेश ने पिता मुलायम से अपनी मुलाकात का एक फोटो भी अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किया। सपा के राष्ट्रीय सम्मेलन के बाद अखिलेश की मुलाकात और ट्विटर पर साझा की गई तस्वीर का अंदाज कुछ ऐसा बयां कर रहा है कि अब पार्टी में सब कुछ ठीक होने जा रहा है।
आगरा से लौटने के बाद अखिलेश शनिवार को दोपहर में पांच विक्रमादित्य मार्ग स्थित मुलायम के आवास पर पहुंचे। वह एक घंटा वहां रहे।
यह भी पढ़ें: देवबंद ने मुस्लिम महिलाओं के बाल कटवाने, आइब्रो बनवाने को बताया इस्लाम के खिलाफ
माना जा रहा है कि अखिलेश ने मुलाकात के दौरान मुलायम को हाल ही में संपन्न हुए राष्ट्रीय सम्मेलन में लिए गए फैसलों की जानकारी दी और उनसे आशीर्वाद लिया।
यह अलग बात है कि अखिलेश के पिता मुलायम सिंह यादव और चाचा शिवपाल सिंह यादव सपा सम्मेलन में शामिल नहीं हुए थे। लेकिन शिवपाल ने ट्वीट कर अखिलेश को आशीर्वाद दिया था।
यह भी पढ़ें: PHOTOS: 'बिग बॉस 11' की कंटेस्टेंट तांत्रिक शिवानी दुर्गा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर हुईं वायरल
Source : IANS