फाइल फोटो
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लखनऊ के सरोजनीनगर से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो यह पहली बार होगा जब अखिलेश किसी सीट से विधान सभा चुनाव लड़ेंगे।
इस सीट से पहले धर्मेन्द्र यादव के भाई अनुराग यादव का नाम तय हुआ था। सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार शाम तक अखिलेश के सरोजनीनगर से चुनाव लड़ने की आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी।
इससे पहले अखिलेश के बारे में चर्चा थी कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे। हालांकि, आजमगढ़ के मुबारकपुर सीट से अखिलेश यादव के नाम से एक दूसरे सपा नेता का नाम लिस्ट में आने से एक संशय बन गया था।
मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव को भी लखनऊ के कैंट सीट से समाजवादी पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है। साल 2012 के विधान सभा चुनाव में में आजमगढ़ से समाजवादी पार्टी ने नौ सीटें हासिल की थीं।
यह भी पढ़ें: यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, चुनाव बाद बजट पेश करने की मांग की
यूपी में 11 फरवरी से चुनाव शुरू होने हैं और यह सात चरणों में आठ मार्च तक चलेगा। 11 मार्च को सभी राज्यों के नतीजे एक साथ आएंगे।
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us