'देश बचाओ देश बनाओ' रैली में बोले अखिलेश, पता नहीं BJP हमारे MLC को कौन सा प्रसाद दे रही है

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने क्रांति दिवस के मौके पर बुधवार को फैजाबाद से 'देश बचाओ देश बनाओ अभियान' की शुरुआत की।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
'देश बचाओ देश बनाओ' रैली में बोले अखिलेश, पता नहीं BJP हमारे MLC को कौन सा प्रसाद दे रही है

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने क्रांति दिवस के मौके पर बुधवार को फैजाबाद से 'देश बचाओ देश बनाओ अभियान' की शुरुआत की।

Advertisment

सपा समर्थकों ने कई स्थानों पर उनका स्वागत किया। अखिलेश ने जिले के पूरा बाजार में रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा, 'हम मंदिर जाते हैं तो प्रसाद मिलता है। हमारे एमएलसी भाग रहे हैं। पता नहीं, हमारे लोगों को बीजेपी कौन सा प्रसाद दे रही है। हमें भी बताएं, आगे हमें भी जरूरत पड़ेगी इस प्रसाद की।'

गुजरात राज्यसभा चुनाव को सनसनीखेज बनाए जाने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, 'बीजेपी वालों, गुजरात में आपने जो कम किया, ऊपरवाले ने आपको सबक सिखा दिया। आपने प्रसाद देकर, छापा मारकर विधायक तो खरीद लिए, लेकिन भगवान ने ऐसा किया कि उनके वोट ही खराब हो गए।'

और पढ़ें: ईरानी, शाह, पटेल जीते, कांग्रेस के बागियों की गलती ने बिगाड़ा BJP का खेल

सपा प्रमुख ने कहा, 'वे भ्रष्टाचार मिटाने की बात कर रहे थे, मगर उनकी बुद्धि ऐसी घूम गई कि बुक्कल नवाब को भी ले लिया। हम किसी भी जाति और धर्म के हों, हमें संविधान ने आदेश दिया है कि हम आजादी से रह सकें।'

अखिलेश ने कहा, 'बीजेपी के लोग सांप्रदायिक ताकतों की बात करते हैं। हम जानना चाहते हैं कि करोड़ों रुपये का जो विज्ञापन दिया है, यही बताएं कि ये कौन सी ताकतें हैं। जिन्होंने देश को तोड़ने का काम किया है। हिंदू-मुसलमान को बांटने का काम किया है।'

और पढ़ें: अशोक वाजपेयी ने विधान परिषद सदस्यता से दिया इस्तीफा, समाजवादी पार्टी को चौथा झटका

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, 'जो रास्ता बीजेपी अपना रही है, उससे किसी को नौकरी मिलने वाली नहीं है। जो देश को आगे लेकर जाने वाली बात थी वह कहां है? अब तो कोई चुनाव नहीं है, हम चाहते हैं कि आप ही बताओ, नोटबंदी का देश को क्या फायदा हुआ है?'

अखिलेश ने कहा कि अब तो बीजेपी के मुख्यमंत्री भी हैं, प्रधानमंत्री भी हैं। ये चाहें तो यूपी की मदद कर सकते हैं। कानून बनाकर भी मदद कर सकते हैं। जो लोग कहते थे कि हम बिजली देने में भेदभाव करते हैं, वे बताएं कि बिजली कहां है अब?

Source : IANS

Desh Bachao Desh Banao MLC BJP campaign SP Samajwadi Party Akhilesh Yadav
      
Advertisment