अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी की दिल्ली इकाई भंग की

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को पार्टी की दिल्ली इकाई को भंग कर दिया.

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को पार्टी की दिल्ली इकाई को भंग कर दिया.

author-image
nitu pandey
New Update
अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी की दिल्ली इकाई भंग की

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को पार्टी की दिल्ली इकाई को भंग कर दिया. इससे कुछ दिन पहले ही उन्होंने राज्य कार्यकारिणी, जिला और युवा इकाई समेत सपा की उत्तर प्रदेश इकाई को भंग कर दिया था. यह कदम लोकसभा चुनावों में हार के बाद पार्टी को फिर से व्यवस्थित करने के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है.

Advertisment

पार्टी के मुख्य महासचिव राम गोपाल यादव ने कहा, 'सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी की दिल्ली इकाई को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया.' दिल्ली विधानसभा में सपा की कोई मौजूदगी नहीं है. उत्तर प्रदेश इकाई को शुक्रवार को भंग किया गया था.

और पढ़ें:नेवी चीफ करमबीर सिंह का बड़ा खुलासा, पानी के रास्ते हमले की फिराक में आतंकवादी

जानकारी अनुसार लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के मद्देनजर ये फैसला लिया गया था. इस कदम को उठाने से पहले अखिलेश यादव ने प्रदेश के विभिन्न जिलों के नेताओं से चुनाव परिणामों को लेकर फीडबैक लिया था.

Akhilesh Yadav Uttar Pradesh delhi SP
      
Advertisment