अखिलेश यादव की मांग, आजम खान, पत्नी और बेटे को रमजान में किया जाए जेल से रिहा

अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार इन सबके साथ जो व्यवहार कर रही है वह अशोभनीय है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
CM Yogi-Akhilesh

अखिलेश यादव की मांग, आजम परिवार को रमजान में किया जाए जेल से रिहा( Photo Credit : फाइल फोटो)

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर से सांसद मोहम्मद आजम खां, उनकी पत्नी व बेटे को माहे रमजान के पवित्र दिनों में इबादत और रोजे का फर्ज अदा करने के लिए जेल से रिहाई कर सदाशयता का परिचय देने का आग्रह किया है. अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार इन सबके साथ जो व्यवहार कर रही है वह अशोभनीय है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: कल से और सख्त होंगे Lockdown के नियम, बाहर निकलने से पहले इन बातों को जान लें

यादव ने कहा है कि मोहम्मद आजम खां प्रदेश के प्रतिष्ठित राजनेता है. वे कई बार मंत्री और विधायक रह चुके हैं. वे राज्यसभा के सदस्य रहे हैं. वर्तमान में वे रामपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद है. मौलाना मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय जैसा उच्च शैक्षणिक संस्थान उन्हीं की देन है. उनकी पत्नी भी विधायक है. दोनों बीमार है. आजम साहब का बेटा अब्दुल्ला आजम भी विधायक रहे हैं. सरकार इन सबके साथ जो व्यवहार कर रही है वह अशोभनीय है.

अखिलेश यादव ने कहा है कि मोहम्मद आजम खां के प्रति सत्तादल एवं उसकी सरकार विद्वेषपूर्ण व्यवहार कर रही है. आजम खां साहब पर सरकारी इशारे पर तमाम फर्जी मुकदमें दर्ज किए गए हैं और उन्हें जेल में रखकर प्रताड़ित किया जा रहा है. सत्तादल उनकी छवि बिगाड़ने पर तुला है. यादव ने कहा कि भाजपा सरकार के आचरण से समाज का एक वर्ग बुरी तरह आतंकित है. उसमें असुरक्षा की भावना फैल रही है.

यह भी पढ़ें: Lockdown PART 2 Day 9 Live:देश भर में अबतक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 21393 मामलेः स्वास्थ्य मंत्रालय

उन्होंने कहा कि आजम खां साहब भाजपा की बदले की भावना के शिकार हैं. भाजपा हर मामले को साम्प्रदायिक रंग देने का काम कर रही है. समाज में सद्भाव कायम रखने के लिए आवश्यक है सबके साथ न्याय होना चाहिए, यही शासन की सम्दृष्टि का परिचय होता है. अखिलेश यादव ने कहा है कि रमजान के पवित्र महीने में लोग संयम, इबादत के साथ सबके भले के लिए दुआएं करते हैं. मोहम्मद आजम खां और उनके परिवार को भी देश के स्वतंत्र नागरिक के रूप में अपने धार्मिक फर्ज की अदायगी का पूरा अवसर मिलना चाहिए.

यह वीडियो देखें: 

Azam Khan Akhilesh Yadav Samajwadi Party (SP)
      
Advertisment